scriptगाजीपुर में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार में जुटीं दोनों बेटियां, घर-घर जाकर लोगों से मांग रहीं समर्थन | Patrika News
गाजीपुर

गाजीपुर में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार में जुटीं दोनों बेटियां, घर-घर जाकर लोगों से मांग रहीं समर्थन

सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के लिए इस बार का चुनाव थोड़ा अलग है, जेल में बंद भाई मुख्तार अंसारी की जहां मौत हो चुकी है, वहीं मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी जेल में बंद हैं।

गाजीपुरMay 08, 2024 / 10:49 am

Abhishek Singh

loksabha ghazipur

अफजाल अंसारी की बेटी चुनाव प्रचार में सक्रिय

Loksabha Election: पूरे देश में हो रहे लोकसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। लोगों की निगाहें प्रत्येक सीट पर लगी हुईं हैं। परंतु कुछ ऐसी सीटें हैं जहां पर लोगों का ध्यान कुछ ज्यादा ही आकर्षित हो रहा। पूर्वांचल क्षेत्र की गाजीपुर संसदीय सीट भी एक ऐसी ही सीट है। गाजीपुर से फिलहाल अफजाल अंसारी सांसद हैं। पिछली बार वह सपा और बसपा गठबंधन से इस सीट पर बीजेपी के मनोज सिन्हा से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे। इस बार सपा के टिकट पर वो गाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid021YuwgXXo84dwdaWtpJYwUewYw5CUghpnSTLh1LSwRxBdoiCDLSjyGgX1cszKsXkXl&id=100064746664293&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f
सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के लिए इस बार का चुनाव थोड़ा अलग है, जेल में बंद भाई मुख्तार अंसारी की जहां मौत हो चुकी है, वहीं मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी जेल में बंद हैं। वहीं मुख्तार अंसारी के छोटे पुत्र उमर अंसारी ने गाजीपुर से दूरी बना ली है। ऐसे में अफजाल अंसारी की दोनों बेटियों ने इस बार उनकी चुनावी कमान संभाल ली है। पहले बड़ी बेटी नुसरत अंसारी की तस्वीरें चुनाव प्रचार करते हुए मीडिया में आई थीं। अब उनकी छोटी बेटी नूरिया अंसारी ने भी पिता के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। नूरिया अंसारी पेशे से बाल मनोवैज्ञानिक हैं। इसी साल जनवरी में उनकी शादी हुई है। इसके पहले 2019 में भी पिता के लिए वोट मांगते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हुईं थीं।

हाईकोर्ट के फैसले में मद्देनजर अफजाल की बेटी प्रचार में हूई सक्रिय

गौरतलब है कि अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में हाई कोर्ट से 4 साल सजा हो गई थी जिसके बाद उनकी सांसदी चली गई थी। इस सजा को अफजाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उनको जमानत देकर सांसदी बहाल कर दी थी, परंतु सजा को कम न करते हुए हाईकोर्ट को इस मामले में 30 जून तक निस्तारण करने का निर्देश दिया था। इस मामले में 13 मई को फैसला आने वाला है। अगर फैसला अफजाल के खिलाफ आया तो वह सांसदी नहीं लड़ पाएंगे। चूंकि इनके दो भतीजे विधायक हैं इसलिए इन्होंने अपनी बड़ी बेटी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

Hindi News/ Ghazipur / गाजीपुर में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार में जुटीं दोनों बेटियां, घर-घर जाकर लोगों से मांग रहीं समर्थन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो