script7 अप्रेल तक रहेगा ब्लॉक, देरी से चलेंगी ये 8 ट्रेनें, देखें लिस्ट | Block will remain till April 7, these 8 trains will run late, see list | Patrika News
ग्वालियर

7 अप्रेल तक रहेगा ब्लॉक, देरी से चलेंगी ये 8 ट्रेनें, देखें लिस्ट

ब्लॉक के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को देरी से चलाने का निर्णय लिया है…..

ग्वालियरApr 05, 2024 / 03:17 pm

Ashtha Awasthi

cpt15042334570662765524.jpg

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर रिडवलपमेंट के चलते फुट ओवर ब्रिज के लिए गर्डर लांच किया जाना है, जिसके चलते 5 से 7 अप्रैल तक रेलवे ने ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिया है। यह ब्लॉक तीन दिन तक दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक रहेगा। ब्लॉक के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को देरी से चलाने का निर्णय लिया है। इसके चलते इटावा-ग्वालियर-भिंड को ग्वालियर से बिरलानगर के बीच रद्द कर दिया है। यह ट्रेन बिरलानगर से संचालित की जाएगी।

ट्रेन मद्रास-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस 5 अप्रेल को 50 मिनट , खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस, 5,6,7 अप्रेल को मंडल में 30 से 55 मिनट, पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस, 5 से 7 अप्रेल को 50 से 60 मिनट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल -फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस, 5 से 7 अप्रेल तक 50 से 60 मिनट, मदुरई-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 5 अप्रेल को 45 मिनट, झांसी-निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस 7 अप्रेल तक 20 से 45 मिनट, कन्याकुमारी-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा एक्सप्रेस 7 अप्रेल को 50 मिनट की देरी से चलेंगी।

बुंदेलखंड, बरौनी और ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी में आज से और चंबल में कल से बढे़ंगे एसी कोच

ग्रीष्म कालीन अवकाश को देखते हुए रेलवे ने ग्वालियर से गुजरने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है, जिसमें बुंदेलखंड में 5 अप्रेल से 29 जून तक तथा बनारस से 6 अप्रेल से 30 जून तक 2 अतिरिक्त थर्ड एसी, चंबल में 6 अप्रेल से 29 जून तक तथा हावड़ा से 7 अप्रेल से 30 जून तक 1 अतिरिक्त थर्ड एसी कोच, छपरा में 5 से 29 अप्रेल तक तथा बरौनी से 6 से 30 अप्रैल तक 1 अतिरिक्त सामान्य कोच जोड़ा जाएगा।

वहीं ग्वालियर-भोपाल-इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 अप्रेल से 29 जून तक एक एसी चेयर कार श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में इस तरह से अब कुल 2 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी, 1 कुर्सीयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे। इससे करीब 100 से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो