scriptLok Sabha Elections 2024 : जोड़-घटाव बता रहा है कि 1 लाख वोटों से मिलेगी जीत, क्या ‘नोटा’ करेगा बड़ा खेला ! | Lok Sabha Elections 2024: Addition and subtraction in Indore is showing that victory will be achieved by 1 lakh votes. | Patrika News
इंदौर

Lok Sabha Elections 2024 : जोड़-घटाव बता रहा है कि 1 लाख वोटों से मिलेगी जीत, क्या ‘नोटा’ करेगा बड़ा खेला !

Lok Sabha Elections 2024 : पांच साल पहले एक और दो नंबर ने एक लाख वोट का आंकड़ा किया था पार

इंदौरMay 17, 2024 / 08:08 am

Astha Awasthi

MP Loksabha 2024 News
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में सभी विधानसभाओं में जीत के अपने-अपने दावे हैं। पांच साल पहले इंदौर एक और दो नंबर ने एक लाख का आंकड़ा पार किया था, लेकिन इस बार राऊ और सांवेर भी होड़ में हैं। दोनों विधानसभाओं में अच्छी वोटिंग हुई है। मतदान के बाद भाजपा के हलकों में जीत का आकलन किया जा रहा है।
कांग्रेस विहीन चुनाव में आंकड़ों को लेकर हर विधानसभा में लंबे अंतर से जीत के दावे किए जा रहे हैं। इसमें इंदौर एक, दो, चार, राऊ और सांवेर प्रमुख हैं। एक और दो नंबर विधानसभा तो पांच साल पहले ही एक लाख से अधिक वोटों से जीत दिलाकर अपना चमत्कार दिखा चुकी है। इस बार इंदौर चार, राऊ और सांवेर विधानसभा भी खुद को उनसे पीछे नहीं मान रही है। उनका भी जोड़-घटाव बता रहा है कि एक लाख से अधिक वोटों से जीत मिलेगी। चार नंबर विधानसभा के मुस्लिम वार्ड जरूर हैं, लेकिन वोटिंग कम हुई। यही स्थिति राऊ में भी रही, जिसमें नायता मुंडला व बांक जैसे भाजपा के नुकसान वाले क्षेत्रों में मतदाताओं में उत्साह नहीं था। सांवेर में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने चुनाव को खुद का मानकर लड़ा।

शुक्ला और पटेल का असर होगा मालूम

2019 के लोकसभा चुनाव में देपालपुर विधानसभा से भाजपा ने 55 हजार तो एक नंबर विधानसभा से 1.02 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। तब विशाल पटेल व संजय शुक्ला दोनों विधायक थे और कांग्रेस के लिए किला लड़ा रहे थे। इस बार दोनों भाजपा में हैं। उनका जमीन पर कितना असर हुआ, ये बात सामने आ जाएगी। देपालपुर में विधायक मनोज पटेल ने खासी मेहनत की। इसके अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी कितना जादू चला, इसका भी पता चलेगा।

दो नंबर में मिलती है लीड

इंदौर की दो नंबर विधानसभा में भाजपा की लीड लंबे समय से बरकरार है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा यहां 1.03 वोटों से जीती थी, लेकिन 2023 के विधानसभा में ये आंकड़ा बढ़ गया। विधायक रमेश मेंदोला 1.07 लाख वोटों से जीते थे। पिछले लोकसभा में इंदौर एक से भी लीड एक लाख पार थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में करीब 58 हजार की लीड मिली। कैलाश विजयवर्गीय यहां से चुनाव लड़े थे।
लोकसभा 2024 में मतदान
इंदौर एक – 2,26,934
इंदौर दो – 2,09,242
इंदौर तीन – 1,09,935
इंदौर चार – 1,57,051
इंदौर पांच – 2,42,888
राऊ – 2,30,139
देपालपुर – 1,77,336
सांवेर – 2,06,768

लोकसभा 2019
विधानसभा – मतदान – भाजपा की जीत
इंदौर एक – 2,33,913 -1,02,683
इंदौर दो – 2,16,849 -1,03,021
इंदौर तीन – 1,30,534 -25,402
इंदौर चार -1,78,367 -78,142
इंदौर पांच – 2,59,164 -34,528
राऊ – 2,18,778 -79,931
देपालपुर – 1,81,620 – 55,023
सांवेर -2,02,490 -55,203
विधानसभा 2023 में जीत का अंतर
देपालपुर – 13,698
इंदौर एक – 57,719
इंदौर दो -1,07,047
इंदौर तीन – 14,757
इंदौर चार – 69,837
इंदौर पांच -15,404
राऊ – 35,489
सांवेर – 68,854

Hindi News/ Indore / Lok Sabha Elections 2024 : जोड़-घटाव बता रहा है कि 1 लाख वोटों से मिलेगी जीत, क्या ‘नोटा’ करेगा बड़ा खेला !

ट्रेंडिंग वीडियो