scriptLok Sabha Election 2024 : पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी शामिल, इन 11 को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा | Lok Sabha Election 2024 For First Time Media Persons Included in Essential Services Category These 11 will get Postal Ballot Facility | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Election 2024 : पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी शामिल, इन 11 को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा

Lok Sabha Election 2024 : मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान प्रवीण गुप्ता ने एक बड़ी घोषणा की। इस एलान के तहत लोक सभा चुनाव-2024 में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी शामिल किए जाएंगे। ये 11 विभाग हैं जिनके कर्मचारियों को डाक मतपत्र की सुविधा मिलेगी।

जयपुरMar 21, 2024 / 05:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

ece_1.jpg

चुनाव आयोग

Lok Sabha Election 2024 : लोक सभा आम चुनाव-2024 में सर्विस वोटर्स के अलावा 11 विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी है। इस श्रेणी में पहली बार लोक सभा चुनावों में मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है। बिजली-पानी, रोडवेज-मेट्रो, डेयरी, फायर फाइटर चिकित्सा शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी इसमें शामिल है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग से जारी आदेशों के मुताबिक मेडिकल सेक्टर में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिशियन, लाइन मैन, पीएचईडी में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान की दुग्ध समितियों में काम करने वाले कर्मचारी, रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टर, दिल्ली में स्थित RAC बटालियन और निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडिया कर्मचारियों को इस साल से पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के जरिए वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।



मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सर्विस वोटर्स की श्रेणी में पहली बार पत्रकारों को शामिल किया गया है। अभी तक पोस्टल बैलट वोटिंग की सुविधा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों, सेना या पैरा मिलिट्री से जुड़े जवानों को ही मिलती थी।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह



मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इन सभी अनिवार्य सर्विस वालों को अब से पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है। संबंधित विभाग बताएंगे कि उनके यहां कितने ऐसे कर्मचारी है जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी और वो उस दिन वोट देने से वंचित रह सकते हैं। उस सूची के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी उन कर्मचारियों को फार्म 12-डी जारी करेगा और उनको बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – Good News : वोटर आईडी नहीं तो भी कर सकेंगे वोटिंग, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Home / Jaipur / Lok Sabha Election 2024 : पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी शामिल, इन 11 को मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो