scriptMahavir Jayanti in 2024: राजस्थान का ये प्रसिद्ध मंदिर, जहां खुद चलकर आई थी भगवान महावीर की प्रतिमा | Mahavir Jayanti in 2024 history Special famous Digambar Jain temple in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Mahavir Jayanti in 2024: राजस्थान का ये प्रसिद्ध मंदिर, जहां खुद चलकर आई थी भगवान महावीर की प्रतिमा

Mahavir Jayanti in 2024: जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान महावीर के कई मंदिर राजस्थान में है। जिसमें से कुछ प्रसिद्ध मंदिरों में जयपुर में गोपाल जी का रास्ता में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर अनोखा है। 200 साल पुराने इस मंदिर का इतिहास भी काफी रोचक है।

जयपुरApr 21, 2024 / 07:04 am

Kirti Verma

Mahavir Jayanti in 2024: जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान महावीर के कई मंदिर राजस्थान में है। जिसमें से कुछ प्रसिद्ध मंदिरों में जयपुर में गोपाल जी का रास्ता में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर अनोखा है। 200 साल पुराने इस मंदिर का इतिहास भी काफी रोचक है।
कहते है कि यहां पर भगवान की प्रतिमा अपने आप चलकर आई थी। आमेर से प्रतिमा लेकर आई बैलगाड़ी यहां पर अपने आप थम गई थी। फिर यहीं पर भगवान महावीर का विशाल मंदिर बना। 200 साल पहले संवत 1867 में भूमि खरीदकर मंदिर की नींव रखी।
दरअसल आमेर के एक मंदिर में दो मूर्तियां मिलीं। इन्हें अलग-अलग दो बैलगाड़ियों पर बिना सारथी के छोड़ने का निर्णय लिया। ऐसे में एक बैलगाड़ी आमेर की नसियां के दरवाजे पर खड़ी हो गई तो दूसरी बैलगाड़ी, जिसमें भगवान महावीर स्वामी की खड़गासन मूर्ति विराजमान थी। स्वत: चलती हुई गोपाल जी का रास्ता स्थित मंदिर के सामने खड़ी हो गई।

क्यों मनाई जाती है महावीर जयंती

जैन समुदाय के लिए सबसे शुभ त्योहारों में से एक महावीर जयंती है। इस त्यौहार पर धार्मिक जुलूस (रथयात्रा) निकाला जाता है। जैन मंदिरों को झंडों से सजाया जाता है और गरीबों जरूरतमंदों को प्रसाद दिया जाता है। भगवान महावीर ने अत्यंत तपस्वी जीवन व्यतीत किया और ध्यान के साथ कठोर तपस्या की। भगवान महावीर ने अपना शेष जीवन आध्यात्मिक स्वतंत्रता के सत्य का प्रचार करने के लिए समर्पित कर दिया। इसलिए उनके उपदेश और जैन दर्शन की स्मृति में हर साल महावीर जयंती मनाई जाती है।

Hindi News/ Jaipur / Mahavir Jayanti in 2024: राजस्थान का ये प्रसिद्ध मंदिर, जहां खुद चलकर आई थी भगवान महावीर की प्रतिमा

ट्रेंडिंग वीडियो