scriptPhalodi Satta Bazar : राजस्थान में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी या होगा बड़ा उलटफेर, जानें क्या है फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान | R J Lok Sabha Elections 2024: Will BJP score a hat-trick of victory in Rajasthan or will there be a big upset, know what is the estimate of Phalodi Satta Bazaar | Patrika News
जयपुर

Phalodi Satta Bazar : राजस्थान में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी या होगा बड़ा उलटफेर, जानें क्या है फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान

राजस्थान में जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 25 सीटें पर जीत दर्ज कर जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है, तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पिछले दो चुनावों में मिली हार के सिलसिले को तोड़कर वापसी करना चाहती है।

जयपुरMay 24, 2024 / 07:50 pm

जमील खान

Phalodi Satta Market Latest News : राजस्थान की 25 सीटों सहित देश में लोकसभा चुनाव का 5 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सिर्फ दो चरणों का मतदान बाकी है। चुनाव परिणाम 4 जून को आएंगे और तब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की केंद्र में किसकी सरकार बनेगी। राजस्थान में जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी 25 सीटें पर जीत दर्ज कर जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है, तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पिछले दो चुनावों में मिली हार के सिलसिले को तोड़कर वापसी करना चाहती है।
हालांकि, कौनसी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी इसका पता 4 जून को ही चलेगा जब चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी। भाजपा जहां सभी 25 सीटें जीतने का दावा कर रही है, तो कांग्रेस भी अपनी जीत के दावे कर रही है। हालांकि, चुनाव के नतीजों से पहले फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान कुछ और ही कह रहे हैं। सट्टा बाजार के अनुमान से दोनों ही दलों की धडऩें तेज हो गई हैं। फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो भाजपा को कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है, वहीं कांग्रेस हार का सिलिसिला तोड़ कुछ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।
Lok Sabha ELection 2024 : भाजपा को मिल सकती हैं 19 सीटें
राजस्थान की 25 सीटों की बात करें, तो फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार सत्ताधारी पार्टी को 19 सीटें मिल सकती हैं। 5वें चरण की वोटिंग से पहले सट्टा बाजार भाजपा को 17 सीटें, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 8 दे रहा था। अब फलोदी सट्टा बाजार के नए अनुमान के अनुसार, इंडिया गठबंधन 6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है। इन सीटों पर कड़ी टक्कर फलोदी सट्टा बाजार इस बार दोनों पार्टियों के बीच कुछ सीटों पर कड़ी टक्कर बता रहा है।
यह भी पढ़ें

Phalodi Satta Market: परिणाम से पहले वैभव गहलोत की हार-जीत को लेकर बड़ी खबर, फलोदी सट्टा बाजार ने मचाई खलबली

जिन सीटों पर दोनों के बीच कड़ी टक्कर है वे हैं नागौर और टोंक। पश्चिमी राजस्थान शेखावाटी समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में भाजपा का वोट प्रतिशत गिर सकता है। सीकर, चूरू, झुंझुनूं और बाड़मेर प्रदेश की हॉट सीटों में गिनी जाती हैं। बाड़मेर निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बीच कांटें की टक्कर बताई जा रही है, तो शेखावाटी की तीनों सीटों पर कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन मजबूत माना जा रहा है।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।

Hindi News/ Jaipur / Phalodi Satta Bazar : राजस्थान में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी या होगा बड़ा उलटफेर, जानें क्या है फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो