scriptकेंद्र में डेपुटेशन पर गए राजस्थान कैडर के 55 ब्यूरोक्रेट्स बैचेन, ढूंढ रहे जयपुर वापसी का जुगाड | Rajasthan cadre 55 bureaucrats who went on deputation to Central Government restless Jaipur return Looking Jugaad | Patrika News
जयपुर

केंद्र में डेपुटेशन पर गए राजस्थान कैडर के 55 ब्यूरोक्रेट्स बैचेन, ढूंढ रहे जयपुर वापसी का जुगाड

Rajasthan Cadre Bureaucrat : राजस्थान कैडर के 55 ब्यूरोक्रेट्स केंद्र में डेपुटेशन पर हैं। अब यह आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अपने मूल कैडर में आकर काम करने के इच्छुक हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद कई नौकरशाह जयपुर का रुख कर सकते हैं।

जयपुरMay 08, 2024 / 12:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan cadre 55 bureaucrats who went on deputation to Central Government restless Jaipur return Looking Jugaad

Rajasthan : प्रतिनियुक्ति पर गए नौकरशाह तलाश रहे वापसी की राह

Rajasthan Cadre Bureaucrat : केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में प्रतिनियुक्ति पर गए राजस्थान कैडर के कई ब्यूरोक्रेट्स इन दिनों वापसी की राह तलाश रहे हैं। अपने संपर्कों के जरिए राजधानी जयपुर लौटने के प्रयास में जुटे हैं। केंद्र सरकार में राजस्थान कैडर के 55 अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं जिनमें 17 आईएएस, 22 आईपीएस और 11 आईएफएस हैं। प्रतिनियुक्ति पर गए कई नौकरशाह अपने मूल कैडर में आकर काम करने के इच्छुक हैं। इनमें कई अधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार को भी अपनी इच्छा से अवगत करवाया है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद कई नौकरशाह जयपुर का रुख कर सकते हैं।

पिछली सरकार में गए ज्यादातर नौकरशाह

केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे ज्यादातर आईएएस, आईपीएस और आईएफएस पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के समय दिल्ली चले गए थे। उस समय कई नौकरशाहों की तत्कालीन मंत्रियों के साथ पटरी नहीं बैठ पाई थी और कई विवाद भी सामने आए थे उसके चलते भी कई नौकरशाह ने दिल्ली का रुख कर लिया था। जो 17 आईएएस केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं उनमें से 16 गहलोत सरकार के समय गए थे।

2 लौटे पांच गए दिल्ली

वहीं प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद इस साल की शुरुआत में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहे सुधांश पंत और आलोक जयपुर लौटे तो वहीं एक आईएएस और चार आईपीएस दिल्ली गए हैं। इनमें आईएएस सिद्धार्थ महाजन, आईपीएस राजीव कुमार शर्मा, गगनदीप सिंह सिंगला, विनीत कुमार राठौड़ और दीपक यादव प्रतिनियुक्ति पर गए हैं।

ये IAS हैं प्रतिनियुक्ति पर

वी. श्रीनिवास, संजय मल्होत्रा, रजत कुमार मिश्रा, तन्मय कुमार, नरेश पाल गंगवार, रोली सिंह, राजेश कुमार यादव, राजीव कुमार ठाकुर, रोहित कुमार और मुग्धा सिन्हा, प्रीतम यशवंत, सिद्धार्थ महाजन, अंबरीश कुमार, बिष्णु चारण, टीना सोनी, मुक्तानंद अग्रवाल, अभिमंयु कुमार।

ये IPS प्रतिनियुक्ति पर

नीना सिंह, राजीव कुमार शर्मा, राजेश आर्य, विक्रम ठाकुर, आलोक वशिष्ठ, सत्यप्रिया सिंह, जोंस मोहन, नितिन दीप, संतोष कुमार, के.बी. वंदना, दीपक कुमार, डॉन के जोश, अमरदीप सिंह कपूर, ममता राहुल जैन, सत्येंद्र कुमार, लवली कटियार, राहुल जैन, प्रीति जैन, गगनदीप सिंह सिंगला, विनीत कुमार राठौड़, दीपक यादव।

Hindi News/ Jaipur / केंद्र में डेपुटेशन पर गए राजस्थान कैडर के 55 ब्यूरोक्रेट्स बैचेन, ढूंढ रहे जयपुर वापसी का जुगाड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो