scriptराजस्थान की 3 लोकसभा सीट ने BJP की बढ़ाई उलझन…25 में से 22 सीटों पर प्रत्याशी आमने-सामने, कहां फंसा है मामला? | Rajasthan's 3 Lok Sabha seats increase BJP's confusion | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की 3 लोकसभा सीट ने BJP की बढ़ाई उलझन…25 में से 22 सीटों पर प्रत्याशी आमने-सामने, कहां फंसा है मामला?

Loksabha Election 2024 : भाजपा ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों में से 22 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। बाकी तीन लोकसभा सीट भाजपा के लिए उलझन बनी हुई है। अभी तक 22 लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है।

जयपुरMar 26, 2024 / 01:45 pm

Lokendra Sainger

bjp_25_out_of_22.jpg

Loksabha Election 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों में से 22 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। प्रदेश की तीन लोकसभा सीट भाजपा के लिए उलझन बनी हुई है। करौली-धौलपुर, दौसा, भीलवाड़ा ऐसी सीटें हैं जहां पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। जबकि कांग्रेस गठबंधन समेत 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

दरअसल, भाजपा प्रदेश की तीन सीटों पर उम्मीदवार चयन को लेकर पशोपेश की स्थिति में बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, इन तीन सीटों पर बीजेपी नये चेहरे की तलाश में है। बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कई नये चेहरों को मौका देकर चौंकाया था।

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद मनोज राजोरिया है। जिन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। हाल ही भाजपा में शामिल हुए खिलाड़ी लाल बैरवा 2009 में यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, भाजपा यहां से नये चेहरे पर दांव खेल सकती है। माना जा रहा है कि खिलाड़ी लाल बैरवा को बीजेपी चुनावी मैदान में उतार सकती है। जबकि कांग्रेस ने यहां से भजनलाल जाटव को टिकट दिया है।

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 2, कांग्रेस ने 5 और बीएसपी ने 1 सीट जीती थी।
यहां एससी मतदाता लगभग 405,105 हैं। एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 262,868 है। यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 72,124 है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,490,787 है। शहरी मतदाता लगभग 309,680 हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में कांग्रेस कौनसी एक सीट पर फंसी और क्यों…? 25 में से 24 प्रत्याशी उतारे मैदान में



दौसा लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसकौर मीणा 1999 में भी सवाईमाधोपुर सीट से सांसद रहीं। इन्हें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री बनाया गया। जिसके बाद 2019 में जसकौर मीणा ने कांग्रेस की सविता मीणा को हराया। लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा के हरीश चंद्र मीणा ने जीत दर्ज की। भाजपा इस सीट पर भी नये चेहरों को मौका देना चाहती है। जिसके लिए बीजेपी चेहरा चयन करने में जुटी है। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है।

दौसा में आठ विधानसभा सीटें बस्सी, चाकसू, थानागाजी, बांदीकुई, महुवा, सीकरी, दौसा और लालसोट हैं। 2014 चुनाव में यहां 61 फीसदी वोटिंग हुई थी और भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।

राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 66.8% के करीब है। यहां के कुल मतदाताओं में 8,14,648 पुरुष और 7,09,447 महिलाएं मतदाता हैं। यहां अनुसूचित जाति की आबादी 21.08% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 25.98% के करीब है।


यह भी पढ़ें

फिर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत? चुनाव से पहले किया पोस्ट, लिखा- ‘मैं जानता था…’

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुभाष बहेड़िया दो बार लगातार सांसद और एक बार 1996 में सांसद रह चुके है। ऐसे में प्रमुख रूप से सुभाष बहेड़िया का नाम सबसे अग्रिम पंक्ति में है। लेकिन भाजपा द्वारा अब तक टिकट को लेकर निर्णय नहीं करना बतलाता है कि बीजेपी किसी नये नाम पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को भी दावेदार बनाया जा सकता है। दामोदर अग्रवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नजदीकी है। दामोदर अग्रवाल पूर्व में उत्तर प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में कई विधानसभाओं के प्रभारी रह चुके है।

21,25,306 मतदाता वाले इस लोकसभा क्षेत्र में 10,80,093 पुरुष और 10,45,203 महिला मतदाता हैं। अकेले भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 28 लाख है, जिसमें भीलवाड़ा शहर की जनसंख्या 5 लाख से ऊपर है।


लोकसभा क्षेत्र- कांग्रेस+गठबंधन – भाजपा

• बीकानेर – गोविंद राम मेघवाल VS अर्जुनराम मेघवाल

• अलवर – ललित यादव VS भूपेंद्र यादव

• भरतपुर – संजना जाटव VS रामस्वरूप कोली

• जोधपुर – करण सिंह उचियारड़ा VS गजेंद्र सिंह शेखावत

• जालोर – वैभव गहलोत VS लुंबाराम चौधरी

• चितौड़ – उदयलाल आंजना VS सीपी जोशी

• उदयपुर – ताराचंद मीणा VS मन्नालाल रावत

• चुरू – राहुल कस्वां VS देवेंद्र झाझड़िया

• श्री गंगानगर – कुलदीप इंदौरा VS प्रियंका बालान

• झुंझुनूं – बृजेंद्र ओला VS शुभकरण चौधरी

• जयपुर ग्रामीण – अनिल चोपड़ा VS राव राजेंद्र सिंह

• जयपुर शहर – प्रताप सिंह VS मंजू शर्मा

• टोंक – हरीश मीणा VS सुखबीर जौनापुरिया

• अजमेर – रामचरण चौधरी VS भागीरथ चौधरी

• राजसमंद – सुदर्शन रावत VS महिमा सिंह

• सीकर – अमराराम VS सुमेधानंद सरस्वती

• नागौर – RLP हनुमान बेनीवाल VS ज्योति मिर्धा

• भीलवाड़ा – दामोदर गुर्जर VS ?

• दौसा – मुरारी लाल मीणा VS ?

• कोटा – प्रहलाद गुंजल VS ओम बिरला

• बाड़मेर – उम्मेदा राम बेनीवाल VS कैलाश चौधरी

• पाली – संगीता बेनीवाल VS पीपी चौधरी

• धौलपुर-करौली – भजनलाल जाटव VS ?

• बांसवाड़ा – ? VS राजकुमार रोत VS महेंद्रजीत मालवीय

• झालावाड़ – उर्मिला जैन भाया VS दुष्यंत सिंह


यह भी पढ़ें

Loksabha Election: बीजेपी-कांग्रेस…राजस्थान में बसपा किसका बिगाड़ेगी खेल?

Home / Jaipur / राजस्थान की 3 लोकसभा सीट ने BJP की बढ़ाई उलझन…25 में से 22 सीटों पर प्रत्याशी आमने-सामने, कहां फंसा है मामला?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो