script25 मई से क्यों पड़ेगी गर्मी तेज, जानें ये है कारण | Patrika News
जयपुर

25 मई से क्यों पड़ेगी गर्मी तेज, जानें ये है कारण

मौसम विभाग ने दिन का तापमान 47 डिग्री के पार तक जाने की चेतावनी दी है।

जयपुरMay 22, 2024 / 12:11 pm

rajesh dixit

आसमान से जमीन पर बरस रही है आग

जयपुर। गर्मी परवान पर है। दोपहर में तो मानो सडक़ों पर कफ्र्यू लग जाता है। ठंडे पदार्थों की डिमांड बढ़ रही है। बिजली की खपत ज्यादा हो गई है। अभी तो केवल गर्मी का ट्रेलर है। गर्मी की असली पिक्चर तो अभी बाकी है। यानी 25 मई से गर्मी के तेवर और तेज होंगे। लेकिन 25 मई को ऐसा क्या है जो गर्मी को लेकर चर्चा हो रही है।
दरअसल 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है। यह नौ दिन तक चलता है। यह 2 जून तक चलेगा। इस दौरान भयंकर गर्मी पड़ती है।
क्या होता है नौतपा

इस दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में चला जाता है। इसे नौतपा कहते हैं। इसमें सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में जाने से गर्मी की तपन धरती पर और तेज हो जाती है। वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी की दूरी कम हो जाती है। इसलिए भीषण गर्मी का हमें सामना करना पड़ता है।
47 डिग्री के पार जा सकता है तापमान
मौसम केंद्र ने अगले 4- 5 दिन प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिन का तापमान 47 डिग्री के पार तक जाने की चेतावनी दी है। रात में भी अब पारे में बढ़ोतरी से लोग बेहाल हैं।

Hindi News/ Jaipur / 25 मई से क्यों पड़ेगी गर्मी तेज, जानें ये है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो