script‘शिव विधायक को दिलाएं जेड प्लस सुरक्षा’- जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन | 'Give Z Plus security to Shiv MLA'- Memorandum submitted after taking out a procession | Patrika News
जैसलमेर

‘शिव विधायक को दिलाएं जेड प्लस सुरक्षा’- जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन

शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा दिलाने की मांग को लेकर कस्बे में लोगों ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सुपुर्द किया।

जैसलमेरMay 01, 2024 / 08:10 pm

Deepak Vyas

jsm pokaran news
शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा दिलाने की मांग को लेकर पोकरण कस्बे में लोगों ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सुपुर्द किया। गिरधारीसिंह धोलिया, राणीदानसिंह छायण, दलपतसिंह पूनमनगर, राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष बलवंतसिंह जोधा, सांगसिंह गड़ी, मेघसिंह जैमला, मालमसिंह केरालिया, जालमसिंह महेशों की ढाणी, नरपतसिंह सनावड़ा, कोजराजसिंह राजगढ़, कंवराजसिंह केलावा, मनोहरसिंह बेतीना, अनिल रंगा, मठारखां, हरिसिंह सांकड़ा, उम्मेदसिंह झलोड़ा, हेमसिंह ओला, विक्रमसिंह भणियाणा, नेपालसिंह झलारिया सहित बड़ी संख्या में लोग बुधवार को गांधी चौक में एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने एक जुलूस निकाला, जो फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, व्यास सर्किल, अंबेडकर सर्किल होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि शिव विधायक भाटी को समाजकंटकों की ओर से जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पूर्व में भी राजपूत समाज के एक वरिष्ठ व्यक्ति की हत्या की गई थी। अब शिव विधायक को धमकियां दी जा रही है। जिससे अप्रिय वारदात की आशंका बनी हुई है। उन्होंने विधायक भाटी को जेड प्लस सुरक्षा दिलाने की मांग की है।

Hindi News/ Jaisalmer / ‘शिव विधायक को दिलाएं जेड प्लस सुरक्षा’- जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो