scriptजैसलमेर के मुकाबले पोकरण विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात बेहतर | Sex ratio is better in Pokaran assembly constituency than Jaisalmer. | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर के मुकाबले पोकरण विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात बेहतर

सरहदी जिले में 5 साल में बढ़ गए 52072 मतदाता।जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों जैसलमेर और पोकरण के मतदाता क्रमश: बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और दोनों क्षेत्रों में चुनाव दूसरे चरण में यानी 26 अप्रेल को होना है।

जैसलमेरApr 10, 2024 / 08:57 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर के मुकाबले पोकरण विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात बेहतर

जैसलमेर के मुकाबले पोकरण विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात बेहतर

सरहदी जिले में 5 साल में बढ़ गए 52072 मतदाता।जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों जैसलमेर और पोकरण के मतदाता क्रमश: बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और दोनों क्षेत्रों में चुनाव दूसरे चरण में यानी 26 अप्रेल को होना है। इस बार जैसलमेर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 4 लाख 81 हजार 877 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने में अहम भूमिका निभाएंगे। यह तादाद साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में 52 हजार 72 ज्यादा है। तब जैसलमेर व पोकरण को मिलाकर कुल 4 लाख 29 हजार 808 मतदाता थे। इनमें जैसलमेर में 2 लाख 30 हजार 269 और पोकरण में 1 लाख 99 हजार 549 मतदाता शामिल थे। जहां तक इस बार का सवाल है, जैसलमेर विधानसभा में 2 लाख 56 हजार 602 और पोकरण में 2 लाख 25 हजार 275 मतदाता हैं। जैसलमेर में 1 लाख 38 हजार 801 पुरुष और 1 लाख 17 हजार 798 महिला मतदाता हैं। जबकि पोकरण में 1 लाख 19 हजार 772 पुरुष और 1 लाख 5 हजार 503 महिलाएं वोटर हैं। महिला-पुरुष लिंगानुपात के मामले में पोकरण विधानसभा क्षेत्र अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में है। वहां प्रति 1000 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 881 महिला मतदाता हैं जबकि जैसलमेर में यह आंकड़ा और ज्यादा शोचनीय है। जैसलमेर में प्रति 1000 पुरुषों पर 849 महिला मतदाता हैं।

बढ़ गई मतदान केंद्रों की तादाद

साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 2024 के चुनाव के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। इस बार जैसलमेर जिले में कुल 695 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जैसलमेर में 387 और पोकरण में 308 केंद्र होंगे। वहीं 2019 में यह संख्या क्रमश: 358 और 258 ही थी। जिले में अतिरिक्त रूप से 7 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जैसलमेर में 5 और पोकरण में 2 ऐसे केंद्र स्थापित होंगे। जिले में 85 साल या उससे ऊपर के कुल 4870 मतदाता हैं। जैसलमेर में उनकी संख्या 2361 और पोकरण में 2509 है। ऐसे ही 16157 युवा मतदाता पहली बार मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। उनकी संख्या जैसलमेर विधानसभा में 8416 और पोकरण में 7741 है। साथ ही 3658 दिव्यांग मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे। उनकी संख्या जैसलमेर में 2447 और पोकरण में 1211 है। जिले में सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 1522 है। जैसलमेर में उनकी संख्या 750 व पोकरण में 772 है।

सरकारी अमला जुटा चुनाव में

निर्वाचन आयोग की देखरेख में पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला और अन्य सरकारी महकमों से जुड़े हजारों कार्मिक चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। लोकसभा चुनाव से संबंधित और अधिकाधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक न एक गतिविधि लगभग रोजाना आयोजित की जा रही है। नामांकन वापसी की तारीख निकलने के बाद बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्रों में अंतिम रूप से प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए हैं। बाड़मेर में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय के बीच मुख्य रूप से त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति है वहीं जोधपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही प्रमुख रूप से टक्कर होने वाली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो