scriptJNVU में प्रवेश प्र क्रिया 27 मई से | JNVU admission process will start from May 27 | Patrika News
जोधपुर

JNVU में प्रवेश प्र क्रिया 27 मई से

– कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रथम सेमेस्टर में कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

जोधपुरMay 24, 2024 / 08:41 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय एवं संघटक कॉलेज (कमला नेहरू महिला महाविद्यालय एवं सायंकालीन अध्ययन संस्थान) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 27 मई 2024 से आरंभ होगी। ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर उपलब्ध होंगे।
कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की बिना विलंब शुल्क आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2024 रखी गई है। विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून रहेगी। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित विभाग में जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। जिन विद्यार्थियों का नाम अस्थाई वरीयता सूची में जारी होगा, उन्हें आवेदन की हार्ड कॉपी, मय फीस रसीद एवं अन्य दस्तावेजों के संकाय/संस्थान/विभाग में लिस्ट जारी होने के 5 दिवस के भीतर जमा करवाना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर jnvucare@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

Hindi News/ Jodhpur / JNVU में प्रवेश प्र क्रिया 27 मई से

ट्रेंडिंग वीडियो