scriptMandi News: ऊंचे भावों में खरीदार नहीं आने से चने के भाव मंदे रहे | Mandi News: Prices of gram remained sluggish due to lack of buyers at high prices | Patrika News
कोटा

Mandi News: ऊंचे भावों में खरीदार नहीं आने से चने के भाव मंदे रहे

भामाशाहमंडी में बुधवार को 1.25 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। ऊंचे भावों में खरीदार नहीं आने से चना 100 मंदा रहा।

कोटाMay 08, 2024 / 07:43 pm

Haboo Lal Sharma

mandi bhav

भामाशाहमंडी में बुधवार को 1.25 लाख कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। ऊंचे भावों में खरीदार नहीं आने से चना 100 मंदा रहा। लहसुन की आवक 15 हजार कट्टों की रही। लहसुन 4000 से 18500 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के महामंत्री महेश खण्डेलवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया पर 10 मई शुक्रवार को मंडी में अवकाश रहेगा।
कृषि जिंसों के भाव

गेहूं 2350 से 2800, धान सुगंधा 2400 से 2601, धान (1509) 3200 से 3351, धान (1718) 3600 से 4001, धान पूसा 3000 से 3501, सोयाबीन 4200 से 4781, सरसों 4500 से 5072, अलसी 4500 से 4950, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4500 से 5000, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2100, जौ 1600 से 1950, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4500 से 5150, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6400, धनिया नया ईगल 6300 से 6800, धनिया रंगदार 7000 से 9000, मूंग 6500 से 7500, उड़द 4000 से 9000, चना देशी 5700 से 6100, चना मौसमी 5800 से 6100, चना पेप्सी 5800 से 6350 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेल भाव

(15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड: फॉच्र्यून 1780, चम्बल 1760, सदाबहार 1615, लोकल रिफाइंड 1540, सोयुग गोल्ड 1615, दीप ज्योति 1635, सरसों स्वास्तिक 1850, अलसी 1910 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 2980, स्वास्तिक निवाई 2550, कोटा स्वास्तिक 2490, सोना सिक्का 2870 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 7500, कोटा फ्रेश 7400, पारस 7600, नोवा 7400, अमूल 9000, सरस 8700, मधुसूदन 8100 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1540, अशोका 1540 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 4110 से 4150 प्रति क्विंटल।
चावल व दाल

बासमती चावल 6500-12500, पौना 6500-8500, डबल टुकड़ी 5500-7000, टुकड़ी 3800-4800, गोल्डन बासमती साबुत 8200-9700, पौना 4000-5000, डबल टुकड़ी 3000-3800, कणी 2500-3000, तुअर 15000-17200, मूंग 9600-10500, मूंग मोगर 10000-11500, उड़द 10500-12000, उड़द मोगर 11000-14000, मसूर 7350-7600, चना दाल 7600-7800, पोहा 3900-5200 रुपए प्रति क्विंटल।
कोटा सर्राफा: चांदी मंदी-सोना स्थिर

स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी में मंदी रही वहीं सोने के भाव स्थिर रहे। चांदी 100 रुपए मंडी के साथ 80,600 रुपए प्रति किलो बोली गई। जबकि जेवराती सोने के भाव 71,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भाव: चांदी 80,600 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 71,200 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 71,600 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

Hindi News/ Kota / Mandi News: ऊंचे भावों में खरीदार नहीं आने से चने के भाव मंदे रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो