scriptAir India के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! एयरलाइन ने बढ़ा दी सैलरी, पायलटों को बोनस का ऐलान | Air India announced salary hike up to ₹15,000 per month for pilots, annual performance bonus | Patrika News
राष्ट्रीय

Air India के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! एयरलाइन ने बढ़ा दी सैलरी, पायलटों को बोनस का ऐलान

Air India Salary Hike: टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया ने पहली बार वेतन बढ़ाने का ऐलान किया है।

नई दिल्लीMay 24, 2024 / 03:27 pm

Akash Sharma

air india plane
Air India Salary Hike: टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया ने पहली बार वेतन बढ़ाने का ऐलान किया है। टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारियों को सौगात मिली है। कंपनी ने पायलटों के तय मासिक वेतन में 15,000 रुपये प्रति महीने तक की बढ़ोतरी कर दी है। इतना ही नहीं, पायलटों को 1.8 लाख रुपये तक का सालाना प्रदर्शन बोनस भी दिया जाएगा। 

वेतन बढ़ोतरी पर एयर इंडिया ने क्या कहा?

  • फर्स्ट क्लास अधिकारी से लेकर वरिष्ठ कमांडर पदों का प्रति माह फिक्स्ड पे में ₹5,000 से ₹15,000 तक की वृद्धि की गई है।
  • जूनियर फर्स्ट ऑफिसर से लेकर सीनियर कमांडर तक सालाना ₹42,000 से ₹1.8 लाख तक का बोनस दिया जाएगा।
  • फर्स्ट क्लास अधिकारी और कप्तान को वार्षिक बोनस में ₹60,000 मिलेंगे। 
  • कमांडर और सीनियर कमांडर को 1.32 लाख और 1.80 लाख बोनस मिलेगा.
  • कनिष्ठ प्रथम अधिकारियों के लिए कोई वेतन वृद्धि की घोषणा नहीं की गई।
  • उन पायलटों के लिए भी मुआवज़ा दिया जाएगा जिन्हें अपने ग्राउंड और सिम्युलेटर प्रशिक्षण में अत्यधिक देरी का सामना करना पड़ा।
  • एयरलाइन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक लक्ष्य-आधारित प्रदर्शन बोनस भी पेश किया है जिसका भुगतान कंपनी और व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
  • एयरलाइन ने कहा व्यक्तिगत प्रदर्शन का मूल्यांकन Rise.AI का उपयोग करके किया जाएगा। 
बता दें कि एयरलाइन ने वित्त वर्ष 23 में ₹11,381 करोड़ का घाटा दर्ज किया। ये पिछले वित्तीय वर्ष से 18.6 प्रतिशत अधिक था।

Hindi News/ National News / Air India के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! एयरलाइन ने बढ़ा दी सैलरी, पायलटों को बोनस का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो