scriptराजस्थान में भगवान ऋषभदेव की जयंती 2 अप्रेल को मनेगी, जानें पूरा कार्यक्रम | Rajasthan Lord Rishabhdev Birth Anniversary 2 April Udaipur Jain Samaj will be celebrated Know complete program | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में भगवान ऋषभदेव की जयंती 2 अप्रेल को मनेगी, जानें पूरा कार्यक्रम

Lord Rishabhdev Birth Anniversary : उदयपुर में 2 अप्रेल को भगवान ऋषभदेव की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर शोभायात्रा निकलेगी और दो दिवसीय मेला लगेगा। यह आयोजन राजस्थान देवस्थान विभाग करेगा।

उदयपुरMar 29, 2024 / 11:29 am

Sanjay Kumar Srivastava

lord_rishabhdev.jpg

Lord Rishabhdev Birth Anniversary (File Photo)

Lord Rishabhdev Birth Anniversary : उदयपुर में प्रतिवर्ष होली के आठ दिन बाद चैत्र कृष्णा अष्टमी को भगवान ऋषभदेव का जन्मोत्सव पर्व मनाया जाता है। इस बार 2 अप्रेल को जन्मोत्सव का आयोजन होगा। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और दो दिवसीय मेला आयोजित होगा। इसमें दूर-दराज के हजारों भक्तगण दर्शनार्थ, सेवा पूजा के लिए आएंगे। देवस्थान विभाग, ऋषभदेव के तत्वावधान में होने वाले इस जन्मोत्सव पर्व पर जन्म कल्याण आरती एवं मंगल दीपक के कार्यक्रम भी होंगे।



देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त एवं सभी कर्मचारियों की मौजूदगी में 2 अप्रेल को प्रात: कपाट खुलेंगे। प्रात: जल व दूध का अभिषेक होगा और भगवान ऋषभदेव की आरती होगी। इसके पश्चात केसर पूजा आरंभ होगी, जो दोपहर 1.30 बजे तक होगी। इसके पश्चात पुन: जल दूध का अभिषेक एवं केसर पूजा 4 बजे तक होगी। इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 6.30 बजे पगलियाजी में भगवान की सेवा पूजा व आरती होगी। रात 7.30 बजे शोभायात्रा का पुन: मंदिर में आगमन व स्वागत होगा। मध्यरात्रि 12.45 बजे जन्म कल्याण आरती व मंगल दीपक कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें – 1 अप्रैल से राजस्थान में अस्पतालों में नई व्यवस्था, क्यूआर कोड आधारित होगी सफाई व्यवस्था, गाइडलाइन जारी



इसके पश्चात शोभायात्रा की तैयारी होगी, इसमें भगवान को विराजित करने के लिए रजत रथ को सजाया संवारा जाएगा, जिसमें भगवान ऋषभदेव की प्रतिमा को विराजित कर प्रतिवर्ष की भांति बंदूकों की सलामी के साथ शोभायात्रा का आगाज होगा। इसके पश्चात शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पगलिया जी पहुंचेगी, जहां प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान की पूजा-अर्चना के पश्चात शोभायात्रा ऋषभदेव मंदिर पहुंचेगी, जहां विराम होगा। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि से श्रद्धालु मेले में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें – 1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं

Home / Udaipur / राजस्थान में भगवान ऋषभदेव की जयंती 2 अप्रेल को मनेगी, जानें पूरा कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो