scriptवोटर्स को एबीसीडी का गणित समझाकर मेनका ने कहा जिसके ज्यादा वोट उसका काम होगा पहले | menka gandhi controversial statements said will according to votes | Patrika News
सुल्तानपुर

वोटर्स को एबीसीडी का गणित समझाकर मेनका ने कहा जिसके ज्यादा वोट उसका काम होगा पहले

– मेनका का एक और विवादित बयान
– कहा जिसका जितना वोट उसका उतना विकास
– एबीसीडी श्रेणी में बांटा मतदाताओं को

सुल्तानपुरApr 15, 2019 / 04:23 pm

Karishma Lalwani

menka gandhi

वोटर्स को एबीसीडी का गणित समझाकर मेनका ने कहा जिसके ज्यादा वोट उसका काम होगा पहले

सुलतानपुर. मुसलमानों को वोट के लिए धमकाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मतदाताओं को चेताया है। असौली विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिसका जितना वोट, उसका उतना विकास। किसने ज्यादा वोट दिए इसके लिए मेनका ने एबीसीडी का गणित मतदाताओं को समझाकर अपनी बात रखी।
चार श्रेणी में बंटे वोटर्स

मेनका गांधी ने ए, बी, सी और डी श्रेणी में अपने कार्य करने के मापडंद को बांटा है। 80 फीसदी से ज्यादा जहां वोट मिलेंगे वह ए श्रेणी में होंगे। बी श्रेणी में 60 फीसदी वोट देने वाले, सी में 50 फीसदी वोट देने वाले और डी में इससे कम वोट देने वाले लोग होंगे। इसके तहत ए श्रेणी वालों का कार्य पहले होगा। इसके बाद बी, सी और आखिर में डी श्रेणी के लोगों के कार्य कराए जाएंगे। मेनका गांधी ने ये साफ किया कि चुनाव के बाद इसी आधार पर काम किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने मांगी थी रिपोर्ट

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मेनका गांधी का वोट के लिए मुसलमानों को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने कहा था कि वे जीत रही हैं लेकिन अगर उनकी जीत बिना मुसलमानों के समर्थन के होगी तो अच्छा नहीं लगेगा। फिर अगर कोई उनके पास काम के लिए आता है, तो वे भी उनकी सहायता नहीं करेंगी। उन्होंने कहा था कि मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं। चुनाव के नजीते आएंगे, उसमें 100 या 50 वोट निकलेंगे। उसके बाद जब आप काम के लिए आएंगे तो मेरा भी वैसा ही रवैया होगा। मेनका के इस बयान पर चुनाव आयोग ने सुलतानपुर डीएम से रिपोर्ट मांगी थी।

Home / Sultanpur / वोटर्स को एबीसीडी का गणित समझाकर मेनका ने कहा जिसके ज्यादा वोट उसका काम होगा पहले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो