scriptशातिर इनामी लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसपी बोले- रुकेंगी लूट की वारदातें | police arrested robber sultanpur news | Patrika News
सुल्तानपुर

शातिर इनामी लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसपी बोले- रुकेंगी लूट की वारदातें

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली टीम को बधाई देते हुए 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की है…

सुल्तानपुरAug 28, 2018 / 06:47 pm

Hariom Dwivedi

sultanpur

शातिर इनामी लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसपी बोले- रुकेंगी लूट की वारदातें

सुलतानपुर. जिले की पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनामिया अंतर्जनपदीय अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश का नाम सोनू सिंह है। इसकी पहचान सोनी उर्फ शिव सहाय सिंह पुत्र शीतला दीं सिंह निवासी बाबा की पट्टी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस पर विभिन्न जनपदों के कई थानों में दो दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। हत्या, लूट सहित विभिन्न धाराओं में 2 दर्जन से अधिक मुकदमों का वांछित कुख्यात लुटेरा सोनी सिंह उर्फ शिव सहाय सिंह गोमती नदी पुल के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में इधर उधर टहल रहा था, पुलिस को आता देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए लूटेरे के पास से फर्जी नंबर के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल और आठ हजार रुपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह पर सुल्तानपुर जनपद से 25000 का इनाम घोषित है।
रुकेंगी लूट की वारदातें : पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने गिरफ्तार करने वाली टीम को बधाई देते हुए 5000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस कुख्यात अपराधी के पकड़े जाने से जिले में लूट की वारदातों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि लुटेरे के फरार दोनों साथियों को पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस टीम में शामिल रहे ये पुलिसवाले

ईनामी लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रुप से नगर कोतवाल नन्द कुमार तिवारी ,उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच रतन कुमार शर्मा, उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव ,क्राइम ब्रांच उमेश कुमार ,निर्भय कुमार ,धनंजय कुमार ,आरक्षी समरजीत क्राइम ब्रांच आरक्षी सुरेंद्र सिंह आरक्षी ,अनुराग कुमार क्राइम ब्रांच शामिल रहे ।
देखें वीडियो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो