scriptमौसम विभाग का तीन दिन 21-23 अप्रैल बारिश का अलर्ट | Sultanpur Mausam Vibhag alert 3 days 21-23 April rain Weather Updates | Patrika News
सुल्तानपुर

मौसम विभाग का तीन दिन 21-23 अप्रैल बारिश का अलर्ट

Weather Updates मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 21, 22 और 23 अप्रैल को बारिश की संभावना बनी हुई है वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल को बूंदाबांदी हो सकती है। सुलतानपुर जिले में हो रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

सुल्तानपुरApr 20, 2022 / 04:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

UP Weather Update

UP Weather Update

पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी आई है। मौसम वैज्ञानिकों ने 24 घंटे बाद यानी कल 21 अप्रैल से गर्मी में से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। और इसी के साथ धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। सुलतानपुर जिले में हो रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को तापमान में मामूली गिरावट आने के बाद भी गर्मी से परेशान लोगों को कोई राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने 21, 22 व 23 अप्रैल को आसमान में हल्के बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। पुरवा हवा सामान्य से तेज चलेगी।
सुलतानपुर का तापमान गिरा

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम पर्यवेक्षक डॉ अमरनाथ मिश्र ने बताया कि, मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 38.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का पश्चिमी यूपी में 35 किमी प्रति घंटा रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट

आने वाले 24 घंटों में तेज आंधी व बूंदाबांदी का अलर्ट

डॉ अमरनाथ मिश्र ने बताया कि, आने वाले 24 घंटों में आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

यूपी में तीन दिन हीट वे का मौसम अलर्ट, 43.5 डिग्री पहुंचा सुलतानपुर का पारा

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 20 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है और इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो सकती है। इन इलाकों में कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 अप्रैल को पूर्वी यूपी के जिलों में भी कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 21 अप्रैल से तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं। प्रदेश में 21, 22 और 23 अप्रैल को बारिश की संभावना बनी हुई है वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल को बूंदाबांदी हो सकती है।

Home / Sultanpur / मौसम विभाग का तीन दिन 21-23 अप्रैल बारिश का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो