scriptकेंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका बोलीं- अगले सत्र से यहां शुरु होगा सेंट्रल स्कूल, छात्रों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा | Central school: MP said-Central school will be start from next session | Patrika News
सुरजपुर

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका बोलीं- अगले सत्र से यहां शुरु होगा सेंट्रल स्कूल, छात्रों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

Central school: केंद्रीय राज्य मंत्री (Union Minister of State) व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व मूल्यांकन समिति की बैठक

सुरजपुरNov 19, 2020 / 03:58 pm

rampravesh vishwakarma

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका बोलीं- अगले सत्र से यहां शुरु होगा सेंट्रल स्कूल, छात्रों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

MP Renuka Singh in meeting

सूरजपुर. केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (MP Renuka Singh) की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई। इसमें शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
बैठक में कलक्टर रणबीर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि, मंत्री प्रतिनिधि, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पुष्पेन्द्र शर्मा (SDM) सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान कलक्टर ने जिले में अगले सत्र से सेंट्रल स्कूल (Central school) खोले जाने की जानकारी दी। कलक्टर (Surajpur collector) के इस प्रयास की सराहना केंद्रीय राज्य मंत्री ने की।

बैठक में रेणुका सिंह ने शिक्षा विभाग से मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शासन की मंशानुसार पालकों को सूखा राशन उपलब्ध कराये जाने की बात कही। कलक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो सके इसके लिए जिले में केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ किये जाने की जानकारी दी।
इस पर रेणुका सिंह ने कलक्टर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अगले सत्र से जिले में केन्द्रीय विद्यालय (Central school) प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही कलक्टर की मांग पर आने वाले समय में जिले में डाईट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) कॉलेज को भी प्रारंभ करने की बात कही। इससे जरूरतमंद जिले में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
जिले में संचालित कार्यों की ली जानकारी
इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री को मनरेगा के कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2020 में हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने का जो लक्ष्य रखा गया है, इस पर शत-प्रतिशत कार्य किया जा रहा है।
रेणुका सिंह ने मनरेगा अंतर्गत संचालित होने वाले राज्य की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के प्रगति की भी जानकारी ली, इसमें गोठान संचालन के सतत् निगरानी के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी ली तथा स्वच्छता के लिए निरंतर अच्छा कार्य करने कहा।
सूरजपुर के नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कार्य करना है। उन्होंने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए समुदायिक शौचालय के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक शौचालय में नल कनेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन पर प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जाना है, जिससे जिले के प्रत्येक घरो में पानी उपलब्ध कराया जा सके।

शिक्षामंत्री ने कही ये बातें
प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना पर चर्चा करते हुए सिंह ने बताया कि हितग्राहियों को अच्छे गुणवत्तायुक्त मकानों में रहने को मिले ऐसी शासन की मंशा है, जिसे पूर्ण करने का दायित्व ग्राम सरपंच व सचिव का है।
शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम (Education Minister) ने बैठक के दौरान कहा कि जिले के विकास के लिए शासन की कल्याणकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन कर सभी क्षेत्रों में कार्य करना है जो कमियां, समस्याएं हैं, आवश्यक सुझाव लेकर समास्याओं का निराकरण किया जाएगा।

Home / Surajpur / केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका बोलीं- अगले सत्र से यहां शुरु होगा सेंट्रल स्कूल, छात्रों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो