scriptअवैध धंधे में लिप्त महिला कर रही थी ग्राहक का इंतजार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल | Illegal business: Woman was waiting customers, police arrested | Patrika News
सुरजपुर

अवैध धंधे में लिप्त महिला कर रही थी ग्राहक का इंतजार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Illegal business: डेढ़ लाख रुपए की नशीली दवाओं (Illegal drugs) के साथ महिला चढ़ी पुलिस (Police) के हत्थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

सुरजपुरJan 15, 2021 / 11:56 pm

rampravesh vishwakarma

अवैध धंधे में लिप्त महिला कर रही थी ग्राहक का इंतजार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Demo pic

सूरजपुर. नशे के अवैध कारोबारियों (Illegal business) के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सूरजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला को 1.50 लाख रुपए की नशीली दवाइयों के साथ महिला को गिरफ्तार (Woma arrested) किया है। पुलिस ने महिला को न्यायालय (Court) में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सूरजपुर थाना प्रभारी को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कब्रिस्तान मोहल्ला में एक महिला नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहक (Customers) की तलाश कर रही है। इसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकडऩे के निर्देश दिए।
थाना सूरजपुर की पुलिस टीम कबिस्तान मोहल्ला पहुंचकर घेराबंदी लगाकर एक महिला को नशीली दवा के साथ पकड़ा। पूछताछ करने पर महिला अपना नाम साजिया खातून पति स्व. इबराइल खान उम्र 32 वर्ष निवासी कब्रिस्तान मोहल्ला सूरजपुर का होना बताई।
उसके कब्जे से काले रंग के बैग में 80 नग ऑनरेक्स कफ सिरप, 2 हजार 5 सौ 92 नग स्पास्मो प्रोक्सीवोन टेबलेट व 2 हजार 4 सौ नग अल्प्राजोलम टेबलेट जब्त किया गया। जब्त नशीली दवाओं की कीमत १ लाख ५० हजार रुपए बताई जा रही है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्यवाही में एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, एएसआई कृष्ण यादव, गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, कुसुमकांता, आरक्षक रामकुमार नायक, रामदयाल राठिया, रावेन्द्र पाल, अनुज सिंह, सुरेश साहू व महिला आरक्षक बालकुमारी मिंज सक्रिय रहे।

Home / Surajpur / अवैध धंधे में लिप्त महिला कर रही थी ग्राहक का इंतजार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो