scriptपुल के पास पहुंचते ही बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 28 घायलों में 11 की हालत गंभीर | Pickup Accident: Procession full pickup overturned near bridge | Patrika News
सुरजपुर

पुल के पास पहुंचते ही बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 28 घायलों में 11 की हालत गंभीर

Pickup Accident: चालक ने अचानक खो दिया नियंत्रण (Control) और पलट गई पिकअप, घायलों (Injured) को 108 वाहन की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल (Hospital)

सुरजपुरJun 16, 2021 / 08:26 pm

rampravesh vishwakarma

Pickup accident

Injured in Road Accident

सूरजपुर. बुधवार को बारातियों से भरी पिकअप पलटने से उसमें सवार 28 लोग लोग घायल हो गए। घायलों में 11 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें 108 की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला चिकित्सालय (District hospital) पहुंचाया गया, जिससे उनकी स्थिति में सुधार है।
108 के ईएमटी ओमप्रकाश कुशवाहा व फुलेंद्र यादव की मदद से लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया हो पाई हैं जिनकी लोगों ने सराहना की है। (Pickup Accident)

हवा से बातें करते जा रहा था पिकअप ड्राइवर, अचानक खेत में पलटी, 18 महिला-पुरुष घायल, 6 की हालत गंभीर


सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत टमकी गांव से बुधवार को पिकअप में सवार होकर बाराती अपने-अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच सुबह 9 बजे मसनकी पुल के पास पिकअप का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। (Pickup Accident) इससे उसमें सवार करीब 28 लोग घायल हो गए, जिनमें से 11 को गंभीर चोटें आईं।
ग्रामीणों ने इस बीच 108 को मदद के लिए फोन लगाया। तत्काल 108 मौके पर पहुंचा और ईएमटी ओमप्रकाश कुशवाहा व चालक फुलेंद्र यादव की मदद से घायलों को ओडग़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, यहां तत्काल चिकित्सा सुविधा मिलने से सभी की स्थिति में सुधार है।

माता के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार, 1 की मौत, 10 घायल


ये हैं गंभीर घायल
जिन 11 लोगों को गंभीर चोट आई है उनमें रतिराम पिता जयजीत 23 वर्ष, बोटो पिता रामप्रसाद 60 वर्ष, धानसाय पिता प्रेमसाय 15 वर्ष, कृष्ण कुमार पिता रामेश्वर 30 वर्ष, सोमरवार पिता जेठू राम 50 वर्ष, पूरन पिता बृजमोहन 70 वर्ष, दिलबोधन पिता हेमसाय 70 वर्ष, छोटू लाल पिता सोहन 48 वर्ष,
वीरसाय पिता पुडू 55 वर्ष, रामलखन पिता विफन 21 वर्ष एवं धनसाय पिता प्रेमसाय 15 वर्ष शामिल हैं। ये सभी ग्राम जमड़ी, करदौनी व धौरपुर जनपद लुंड्रा सरगुजा के निवासी हंै। जिला हॉस्पिटल में भर्ती 4 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, बाकी सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो