scriptहवा से बातें करते जा रहा था पिकअप ड्राइवर, अचानक खेत में पलटी, 18 महिला-पुरुष घायल, 6 की हालत गंभीर | Road accident: Pickup overturned in farm, 18 workers injured,6 serious | Patrika News
सुरजपुर

हवा से बातें करते जा रहा था पिकअप ड्राइवर, अचानक खेत में पलटी, 18 महिला-पुरुष घायल, 6 की हालत गंभीर

Road accident: मजदूरों को लेकर जा रही मिनी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, अस्पताल पहुंचे कलक्टर एसपी ने घायलों का हाल-चाल जाना

सुरजपुरDec 20, 2019 / 06:02 pm

rampravesh vishwakarma

हवा से बातें करते जा रहा था पिकअप ड्राइवर, अचानक खेत में पलटी, 18 महिला-पुरुष घायल, 6 की हालत गंभीर

Pickup accident

दतिमा मोड़. 18 महिला पुरुष-महिला मजदूरों को लेकर शुक्रवार की सुबह मिनी पिकअप का ड्राइवर तेज रफ्तार से जा रहा था। अचानक मोड़ आते ही पिकअप (Pickup accident) अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार सभी मजदूर घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से 6 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल व बिश्रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों को देखने कलक्टर-एसपी व अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे। (Road accident)
हवा से बातें करते जा रहा था पिकअप ड्राइवर, अचानक खेत में पलटी, 18 महिला-पुरुष घायल, 6 की हालत गंभीर
सूरजपुर जिले के करंजी चौकी अंतर्गत ग्राम राई निवासी 18 महिला-पुरुष मजदूर एक मिनी पिकअप में सवार होकर शुक्रवार की सुबह मजदूरी करने ग्राम बतरा जा रहे थे। ड्राइवर काफी तेज गति से वाहन पिकअप दौड़ा रहा था। पिकअप राई से आगे पहुंची ही थी कि मोड़ के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।
इससे सभी खेत में इधर-उधर गिरे और घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बतरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
हवा से बातें करते जा रहा था पिकअप ड्राइवर, अचानक खेत में पलटी, 18 महिला-पुरुष घायल, 6 की हालत गंभीर
यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात सभी को बिश्रामपुर व सूरजपुर अस्पताल रेफर कर दिया। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूरजपुर जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने 3 गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

ये हैं गंभीर रूप से घायल मजदूर
पिकअप पलटने से गंभीर रूप से घायलों में ग्राम राई निवासी सुमन पिता शंभू 20 वर्ष, धर्मपाल पिता हंसु 35 वर्ष, पार्वती पति कंवलसाय 38 वर्ष, उत्तम पाल पिता हंसु 40 वर्ष दशमेत पिता शंभू 40 वर्ष, मोहरमनिया पति राजलाल पैंकरा 44 वर्ष तथा गुलाबी पिता पति मोहित राम 45 वर्ष शामिल हैं।
हवा से बातें करते जा रहा था पिकअप ड्राइवर, अचानक खेत में पलटी, 18 महिला-पुरुष घायल, 6 की हालत गंभीर
घायलों को देखने पहुंचे कलक्टर-एसपी
सडक़ हादसे की सूचना मिलते ही सूरजपुर जिला अस्पताल में कलक्टर दीपक सोनी, एसपी राजेश कुकरेजा, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन व नायब तहसीलदार अमरेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना तथा वाहन चालक व मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
सूरजपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- surajpur Crime

Hindi News/ Surajpur / हवा से बातें करते जा रहा था पिकअप ड्राइवर, अचानक खेत में पलटी, 18 महिला-पुरुष घायल, 6 की हालत गंभीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो