scriptSurat/ शहर में और 13 अस्पताल और 3 स्कूलें सील | 13 hospitals and 3 schools sealed in the city | Patrika News
सूरत

Surat/ शहर में और 13 अस्पताल और 3 स्कूलें सील

फायर सेफ्टी को लेकर लगातार चौथे दिन दमकल विभाग की कार्रवाई

सूरतMar 06, 2021 / 07:49 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/ शहर में और 13 अस्पताल और 3 स्कूलें सील

Surat/ शहर में और 13 अस्पताल और 3 स्कूलें सील

सूरत. फायर सेफ्टी को लेकर लापरवाही बरतने वाले अस्पताल और स्कूलों के खिलाफ दमकल विभाग की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही। शनिवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 13 अस्पताल और 3 स्कूलों को सील किया गया।
दमकल विभाग के मुताबिक इन सभी अस्पताल और स्कूलों को एक से अधिक बार नोटिस दिया गया था, इसके बावजूद फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं की गई, जिसके चलते शनिवार को उन्हें सील कर दिया गया। सील किए गए अस्पताल और स्कूलों में ज्योति चिल्ड्रन अस्पताल, रूग्वेद विमेन अस्पताल, रूद्रा चिल्ड्रन अस्पताल, श्रेयस अस्पताल, राधामां अस्पताल, नेत्रज्योत अस्पताल, पथिक चिल्ड्रन, पलक अस्पताल, विवेक सत्यम अस्पताल, अमिकृपा सर्जिकल, कविता नर्सिंग होम, पायल मेटरनिटी, चिल्ड्रन अस्पताल, एच.बी.हिन्दी विद्यालय, संस्कार विद्यालय और विवेक विद्यालय शामिल है।

सील किए गए अस्पताल और स्कूल

ज्योति चिल्ड्रन अस्पताल, रूग्वेद विमेन अस्पताल, रूद्रा चिल्ड्रन अस्पताल, श्रेयस अस्पताल, राधामां अस्पताल, नेत्रज्योत अस्पताल, पथिक चिल्ड्रन, पलक अस्पताल, विवेक सत्यम अस्पताल, अमिकृपा सर्जिकल, कविता नर्सिंग होम, पायल मेटरनिटी, चिल्ड्रन अस्पताल, एच.बी.हिन्दी विद्यालय, संस्कार विद्यालय और विवेक विद्यालय

Hindi News/ Surat / Surat/ शहर में और 13 अस्पताल और 3 स्कूलें सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो