scriptआयुष्मान भारत योजना की आज शुरुआत | Ayushmann Bharat Scheme started today | Patrika News
सूरत

आयुष्मान भारत योजना की आज शुरुआत

प्रदेश में डेंगू का असर हुआ कम

सूरतSep 22, 2018 / 07:49 pm

Dinesh Bhardwaj

patrika

आयुष्मान भारत योजना की आज शुरुआत

सिलवासा. केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में दादरा नगर हवेली भी शामिल होगा। रविवार को सायली मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर सवेरे 11 बजे आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर प्रशासक प्रफुल्ल पटेल, सांसद नटू पटेल, स्वास्थ्य सचिव एसएस यादव, वित्त सचिव मिहिरवर्धन, कलेक्टर कण्णन गोपालनाथन आदि मौजूद रहेंगे। योजना में जुडऩे वाले लोगों को आवेदन वितरित किए जाएंगे। प्रदेश में 18 हजार से अधिक गरीब लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार रविवार को केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी विधिवत शुरुआत करेंगे। इसके बाद देशभर में लागू कर दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है। इसका 60 प्रतिशत वित्त पोषण केन्द्र सरकार करेगी तथा शेष राशि राज्य की ओर से दी जाएगी। इस योजना में जुडऩे के लिए देशभर के करीब 15 हजार अस्पताल तैयार हो गए हैं।
प्रदेश में डेंगू का असर हुआ कम

सिलवासा नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान से मच्छर जनित रोगियों की संख्या में कमी आई है। पानी के कनेक्शन घर-घर मिलने तथा प्लास्टिक की टंकियां हटाने से मच्छरों की तादाद पर अंकुश लगा है। अस्पतालों में पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार मरीजों की भीड़ कम है। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस कुमार के अनुसार मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए नगरपालिका कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग के साथ जोड़ा गया है। शहर में स्वच्छता अभियान से मच्छरों की तादाद में कमी आई है। प्लास्टिक प्रतिबंध, पुर्नचक्रण बैग का इस्तेमाल, वेस्ट मैनेजमेंट व साफ सफाई के प्रति लोगों में जागृति बढ़ी है। स्वच्छता अभियान में सोसायटी, सरकारी कॉलोनी, प्रशासन के कार्यालय व सार्वजनिक मैदानों में पड़ा कुड़ा-करकट हटाया गया है। गटरों में मच्छरनाशकों का नियमित छिड़काव किया जाता है, जिससे अन्य वर्षों की अपेक्षा मच्छरों की संख्या कम है। इससे अस्पताल में मलेरिया, डेंगू के मरीज कम हुए है।


Home / Surat / आयुष्मान भारत योजना की आज शुरुआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो