scriptवांसदा में 669 शिक्षकों को दी वैक्सीन | Corona vaccination, Navsari, Surat, Gujrat | Patrika News
सूरत

वांसदा में 669 शिक्षकों को दी वैक्सीन

तीन दिनों से अलग-अलग प्राथमिक आरोग्य केंद्रों में टीकाकरण

सूरतFeb 11, 2021 / 06:57 pm

Gyan Prakash Sharma

वांसदा में 669 शिक्षकों को दी वैक्सीन

वांसदा में 669 शिक्षकों को दी वैक्सीन

वांसदा. नवसारी जिले की वांसदा तहसील में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए शुरू किया गया कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है। पिछले तीन दिनों से जारी इस अभियान के तहत वांसदा तहसील के अलग-अलग प्राथमिक आरोग्य केंद्रों में कोरोना टीकाकरण हो रहा है। इसमें तहसील के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 669 शिक्षकों ने पहुंचकर कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाया।
तहसील प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हरिसिंह परमार ने महुवास आरोग्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाया और अन्य शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन शुरू होते ही शिक्षकों ने जनजाग्रति, अनाज वितरण, ऑनलाइन शिक्षा, मोहल्ला शिक्षा के जरिए कत्र्तव्य निभाया और कोरोना के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास किया था।
कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले शिक्षकों से जवाब-तलब

भरुच. जिला शिक्षण विभाग ने कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले प्राथमिक शिक्षकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले प्राथमिक शिक्षकों में नोटिस मिलने से खलबली मची हुई है।

Home / Surat / वांसदा में 669 शिक्षकों को दी वैक्सीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो