scriptDELAKAR SUCIDE CASE: प्रशासन के जुर्म से की खुदकुशी-ओवैसी | DELAKAR SUCIDE CASE: Suicide-Owaisi by administration | Patrika News
सूरत

DELAKAR SUCIDE CASE: प्रशासन के जुर्म से की खुदकुशी-ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद मोहन डेलकर आत्महत्या मामले में की न्यायिक जांच की मांग

सूरतMar 04, 2021 / 07:22 pm

Dinesh Bhardwaj

DELAKAR SUCIDE CASE: प्रशासन के जुर्म से की खुदकुशी-ओवैसी

DELAKAR SUCIDE CASE: प्रशासन के जुर्म से की खुदकुशी-ओवैसी

सिलवासा. दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की खुदकुशी के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने व जांच की मांग करने वालों का कुनबा बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी जुड़ गया है। सांसद ओवैसी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि प्रशासन के जुर्म से तंग आकर डेलकर ने खुदकुशी की है। वे आदिवासी नेता थे। आदिवासी होने के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी महाराष्ट्र सरकार से दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। डेलकर की खुदकुशी के बाद जांच को लेकर कई संगठन व नेताओं ने सवाल उठाए हैं। सांसद मोहन डेलकर आत्महत्या मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही है। डेलकर ने 21 फरवरी की रात को मुंबई के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस सुसाइड नोट को बरामद करके साक्ष्य जुटा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो