scriptऊंची कीमत पर यार्न नहीं खरीदने के मैसेज वायरल | Do not buy yarn at high price | Patrika News
सूरत

ऊंची कीमत पर यार्न नहीं खरीदने के मैसेज वायरल

वीवर्स के ग्रुप में यार्न नहीं खरीदने की अपील की गई

सूरतApr 20, 2019 / 09:28 pm

Pradeep Mishra

file

ऊंची कीमत पर यार्न नहीं खरीदने के मैसेज वायरल

सूरत
एक ओर जहां कपड़ा उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की कमी के कारण उत्पादन कम हो रहा है, वहीं दूसरी ओर यार्न उत्पादक मनमाने ढंग से दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इस आरोप के साथ वीवर्सो के ग्रुप में ज्यादा यार्न की खरीद नहीं करने का मैसेज वायरल हो रहा है।
यार्न की कीमत में पिछले दो सप्ताह में पीओवाय में प्रति किलो आठ से दस रुपए का उछाल आया है। इससे वीवर्स आश्चर्यचकित हैं। वीवर्स का कहना है कि वर्तमान समय में कपड़ा उद्योग में काम करने वाले श्रमिक वतन गए होने से कपड़ों का उत्पादन कम है और यार्न की खपत भी कम हो रही है। ऐसे में यार्न उत्पादक बिना किसी वजह के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, जो कि आगामी दिनों में कम होने की आशंका है। इसलिए ज्यादा कीमत में यार्न खरीदने से वीवर्स को नुकसान हो सकता है। इसलिए उन्हें आवश्यकतानुसार यार्न खरीदना चाहिए।वीवर मयूर गोलवाला ने बताया कि इन दिनों श्रमिकों की कमी के कारण यार्न की डिमांड कम है और उत्पादन भी कम है लेकिन यार्न उत्पादक कंपनियां मनमानी कर रही हैं। इसलिए वीवर्स का सावधान करने के लिए ऐसे मैसेज वीवर्स के ग्रुप में चल रहे हैं।

Home / Surat / ऊंची कीमत पर यार्न नहीं खरीदने के मैसेज वायरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो