scriptसोने की तस्करी शायद अब नहीं होगी….. | Gold smuggling will probably not happen now .... | Patrika News
सूरत

सोने की तस्करी शायद अब नहीं होगी…..

गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग

सूरतJan 23, 2020 / 06:59 pm

Pradeep Mishra

सोने की तस्करी शायद अब नहीं होगी.....

सोने की तस्करी शायद अब नहीं होगी…..

सूरत
जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल ने बजट मेंं गोल्ड पर से इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की है।
जैम्स एंड ज्वैलरी ने केन्द्र सरकार को ज्ञापन दिया है, जिसमें बताया गया है कि एक साल में डायमंड स्टडेड ज्वैलरी का एक्सपोर्ट घटा है। साथ ही ऊंची ड्यूटी के कारण बिना हिसाबी सोना की खरीद -बिक्री बढ़ी है। देशभर में सोने की तस्करी भी बढ़ी है। इस कारण सोना पर से इम्पोर्ट ड्यूटी 12 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने की मांग की है। इसके अलावा इम्पोर्टेडऔर पॉलिश्ड डाममंड , जैम्स स्टोन पर इम्पोर्ट ड्यूटी साढे प्रतिशत से घटाकर ढाई प्रतिशत करने की मांग की है। काउंसिल का कहना है कि सिंगापोर, मलेशिया, चीन, थाइलेन्ड आदि देशों में से व्यापारी ज्वैलरी खरीदने के लिए भारत में आते हैं, परंतु रिफंड नहीं मिलने के कारण यह संख्या कम है। यदि विदेशी टूरिस्ट क ो इम्पोर्ट ड्यूटी रिफंड देना चाहिए। 800 युएस डोलर तक के प्रिसीयस आइटम को कूरियर के माध्यम इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट करने की छूट देनी चाहिए।

Home / Surat / सोने की तस्करी शायद अब नहीं होगी…..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो