scriptगुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए खुशखबरी | Good news for travelers from Gujarat, Rajasthan and Madhya Pradesh | Patrika News
सूरत

गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए खुशखबरी

दीपावली अवकाश में पुणे से जयपुर और निजामुद्दीन के लिए दो सुविधा स्पेशल

सूरतOct 17, 2019 / 08:56 pm

Sanjeev Kumar Singh

गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए खुशखबरी

गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए खुशखबरी

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने दीपावली अवकाश में पुणे से जयपुर तथा पुणे से हजरत निजामुद्दीन के बीच दो होलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये अतिरिक्त ट्रेनें मुंबई, गुजरात में वापी-सूरत-वडोदरा के साथ-साथ मध्यप्रदेश के रतलाम तथा राजस्थान के अन्य प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
ट्रेन सं. 82113 पुणे-जयपुर सुविधा विशेष ट्रेन 22, 29 अक्टूबर, मंगलवार को पुणे से शाम 7.50 बजे रवाना होकर रात 11.45 बजे वसई रोड तथा अगले दिन रात 8.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में 82114 जयपुर-पुणे सुविधा विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर, 6 नवम्बर, बुधवार को जयपुर से रात 9.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.50 बजे वसई रोड तथा रात 9.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

ट्रेन सं. 01455 पुणे-जयपुर विशेष ट्रेन 5 नवम्बर, मंगलवार को पुणे से शाम 7.50 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 11.45 बजे वसई रोड तथा अगले दिन रात 8.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में 01456 जयपुर-पुणे सुविधा विशेष ट्रेन जयपुर से 30 अक्टूबर, बुधवार को रात 9.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.50 बजे वसई रोड तथा रात 9.25 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन लोनावला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीचम, निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़ तथा फुलेरा स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 82109 पुणे-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट सुविधा ट्रेन 22 अक्टूबर से छह नवम्बर तक पुणे से मंगलवार को रात 1२.25 बजे रवाना होकर उसी दिन तडक़े 4.30 बजे वसई रोड तथा अगले दिन 1.00 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। ट्रेन सं. 82110 हजरत निजामुद्दीन-पुणे सुपरफास्ट सुविधा ट्रेन २३ अक्टूबर से छह नवम्बर तक निजामुद्दीन से बुधवार सुबह 4 बजे रवाना होकर अगले दिन 3.55 बजे वसई रोड तथा 7.25 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन में तृतीय एसी के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन लोनावला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर तथा मथुरा स्टेशनों पर ठहरेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो