scriptBAD ROAD NEWS: चंद्रमा की सतह देखनी है तो वलसाड की सडक़ों को देख लें | If you want to see the surface of the moon, then see the roads of Vals | Patrika News
सूरत

BAD ROAD NEWS: चंद्रमा की सतह देखनी है तो वलसाड की सडक़ों को देख लें

शहर की कई सडक़ें गड्ढों में तब्दील
परेशान लोगों ने नगर पालिका में कई बार शिकायत की, लेकिन हालात वही हैं

सूरतSep 06, 2019 / 09:09 pm

Sunil Mishra

BAD ROAD NEWS: चंद्रमा की सतह देखनी है तो वलसाड की सडक़ों को देख लें

BAD ROAD NEWS: चंद्रमा की सतह देखनी है तो वलसाड की सडक़ों को देख लें

वलसाड. शहर की अधिकांश सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढे बनने से चंद्रमा की सतह की तरह नजर आने लगी हैं। इन सडक़ों की हालत इतनी खराब है कि लोगों को इस पर चलने से हादसे का डर सताने लगा है।
तीथल रोड, जलाराम मंदिर रोड, बेचर रोड, आजाद चौक, डॉक्टर हाउस रोड पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है। इन मार्गों से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। इन खराब सडक़ों पर वाहनों के कलपुर्जे भी खराब हो रहे हैं या टूट रहे हैं। सडक़ों की खराब हालत से परेशान लोगों ने नगर पालिका में कई बार शिकायत की, लेकिन हालात वही हैं। खराब हुई सडक़ें मई और जून में ही बनाई गई थी, लेकिन यह सडक़ें पांच माह में ही गड्ढे में बदल गई। जबकि दावा था कि सडक़ों को पांच साल तक कुछ नहीं होगा। नगर पालिका प्रमुख पंकज आहिर ने इस समस्या पर कहा कि बरसात के बाद सडक़ों की मरम्मत करने की सूचना दी गई है। बरसात में मरम्मत काम नहीं हो सकता।
BAD ROAD NEWS: चंद्रमा की सतह देखनी है तो वलसाड की सडक़ों को देख लें
पेड़ गिरने से मोपेड क्षतिग्रस्त
वलसाड. शहर में दो दिनों से हो रही बरसात के कारण रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे अस्पताल के पास एक पेड़ गिर गया। इसके नीचे आकर मोपेड क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस दौरान कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
थाने में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
वांसदा. वांसदा पुलिस थाना परिसर में पीएसआई एसवी वसावा की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें गांव की सरपंच हीना बेन भी मौजूद रही। इस दौरान सौ से ज्यादा पौधे लगाए गए। इसमें उप सरपंच धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी, नवसारी जिला भाजपा महामंत्री विरल व्यास तथा प्रद्युम्नसिंह सोलंकी समेत कई लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो