scriptभगवान राम के जन्मोत्सव पर श्रोता हुए भाव विभोर | Listen to Lord Ram's birth anniversary | Patrika News
सूरत

भगवान राम के जन्मोत्सव पर श्रोता हुए भाव विभोर

बाबा बासुकीनाथ महादेव मंदिर में चल रही श्रीराम कथा

सूरतFeb 14, 2019 / 08:07 pm

Sunil Mishra

patrika

भगवान राम के जन्मोत्सव पर श्रोता हुए भाव विभोर

दमण. दलवाड़ा स्थित बाबा बासुकीनाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथावाचक पंडित नारायण शास्त्री ने श्रोताओं को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया, जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गये।
कथा के दौरान अयोध्या नरेश महाराज दशरथ द्वारा वशिष्ट मुनि की सलाह पर ऋषि से पुत्रेष्ठी यज्ञ कराने, प्रसाद में खीर का सेवन करने एवं राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न जन्म प्रसंग का मंचन किया। राजा दशरथ के वहां कौशल्या के द्वारा राम को जन्म देना, प्रजा में खुशियां आने की लीलाएं भी हुई। प्रभु राम के जन्म पर भए प्रगट कृपाला दीनदयाला से आरती गाकर झांकी भी निकाली गई। प्रभु श्रीराम की जन्म लीला देख कथा के दौरान भक्तगण भाव विभोर हो उठे। इस दौरान पंडाल श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा।
patrika
 

चित्रकला प्रतियोगिता में झलकी कला प्रतिभा
दमण. दमण प्रशासन के शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी विद्यालयों के करीब 40 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन रंगीन तस्वीरें बनाई। छात्रों ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए अपनी तस्वीरों से सन्देश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम मॉडल स्कूल के अमन सत्येंद्र सिंह (कक्षा 7), द्वितीय नानी दमण सरकारी उच्चतर माध्यमिक शाला के नीरज केशव गौतम (कक्षा 8) एवं तृतीय स्थान सरकरी हाइस्कूल की मबशीरा कुरैशी (कक्षा 10 ) को मिला। विजेताओं को क्रमश: 1500, 1000, 500 के नकद इनाम उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए।

Home / Surat / भगवान राम के जन्मोत्सव पर श्रोता हुए भाव विभोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो