scriptSOCIAL PRIDE NEWS: शहर में कई स्थानों पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर | SOCIAL PRIDE NEWS: Blood donation camps organized at many places in th | Patrika News
सूरत

SOCIAL PRIDE NEWS: शहर में कई स्थानों पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर

रक्तदाता दिवस पर सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने दिखाई रक्तदान के प्रति भागीदारी, सैकड़ों यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

सूरतJun 14, 2021 / 08:58 pm

Dinesh Bhardwaj

SOCIAL PRIDE NEWS: शहर में कई स्थानों पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर

SOCIAL PRIDE NEWS: शहर में कई स्थानों पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर

सूरत. विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर में कई स्थानों पर रक्तदान शिविर के आयोजन हुए। इसमें शहर की कई सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रही। विभिन्न क्षेत्र में आयोजित रक्तदान शिविरों के दौरान शहर के अलग-अलग ब्लड बैंकों की टीमों ने मौजूद रहकर सैकड़ों यूनिट रक्त संग्रहित किया।
-महावीर इंटरनेशनल, सूरत मुख्य शाखा

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में महावीर इंटरनेशनल, सूरत मुख्य शाखा की ओर से सोमवार सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शाखा के पूर्व अध्यक्ष संतोक नाहर ने बताया कि शिविर का आयोजन रिंगरोड कपड़ा बाजार के सूरत टैक्सटाइल मार्केट प्रांगण में किया गया। शिविर के दौरान 62 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इस दौरान फूलचंद राठौड़, रोशनलाल ओरडिय़ा, सांवरप्रसाद बुधिया, राकेश श्रीश्रीमाल, संजय जैन, दिनेश जैन, अनिल बरडिय़ा, हस्तीमल बांठिया, आकाश मादरेचा, डॉ. मेघना डांगी, राजेश मालू आदि मौजूद थे।
-महावीर इंटरनेशन वीरा अभिलाषा

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में सोमवार दोपहर शहर के शतकवीर रक्तदाताओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन महावीर इंटरनेशनल वीरा अभिलाषा संस्था की ओर से घोड़दौडऱोड स्थित कलामंदिर ज्वैलर्स बैंक्वेंट हॉल में किया गया। इस दौरान 35 शतकवीर रक्तदाताओं को समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में कई आमंत्रित मेहमान व अन्य लोग मौजूद थे।
-महावीर इंटरनेशनल, मॉडलटाउन शाखा

शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार सुबह मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार स्थित राधाकृष्ण टैक्सटाइल मार्केट प्रांगण में किया गया। शिविर को उद्बोधन में महापौर हेमाली बोघावाला ने बताया कि युवाओं की जागरुकता से अब किसी की जान रक्त की कमी से नहीं जाती है। सूरत रक्तदान केंद्र टीम के सहयोग से आयोजित शिविर के दौरान 151 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान स्लम इम्प्रूवमेंट कमेटी चेयरमैन दिनेश राजपुरोहित, महावीर इंटरनेशनल के गणपत भंसाली, सुरेंद्र मरोठी, दक्षेश पटेल, गौतम हालावाला, रतनलाल वड़ेरा, भरत सिंघवी, रमेश बोहरा, नरेश बोहरा आदि मौजूद थे।
SOCIAL PRIDE NEWS: शहर में कई स्थानों पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर
-अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन

वेसू स्थित पुण्यभूमि सोसायटी प्रांगण में सोमवार को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सूरत रक्तदान केंद्र की टीम के सहयोग से 37 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के दौरान महापौर हेमाली बोघावाला, गार्डन समिति चेयरमैन रेशमा लापसीवाला, पार्षद रश्मि साबू व सुमन गाडिया, पार्षद संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारुका, प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारुका, युवा प्रदेश अध्यक्ष बसंत खेतान, महिला अध्यक्ष मनीषा कजारिया, एक सोच फाउंडेशन की रितू राठी, कोमल बचकानीवाला, सोसायटी के आनंद सोनी, बसंत जालान, मनीष पंसारी समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे। इंडिया ब्लड डोनर के दिनेश माहेश्वरी ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र सौंपे।
SOCIAL PRIDE NEWS: शहर में कई स्थानों पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर
-विप्र गौरव भवन, सारोली

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में विप्र फाउंडेशन व अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन, गुजरात प्रदेश युवा इकाई के संयुक्त उपक्रम में श्रीसुरभि रक्तसेवा फाउंडेशन के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार सुबह सारोली स्थित विप्र गौरव भवन में किया गया। शिविर के दौरान 31 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
SOCIAL PRIDE NEWS: शहर में कई स्थानों पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर
-मारवाड़ी युवा मंच, उदय शाखा

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में मारवाड़ी युवा मंच, उदय शाखा की ओर से सोमवार को खटोदरा स्थित सूरत रक्तदान केंद्र परिसर में थेलेसीमिया पीडि़तों के सहायतार्थ कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा अध्यक्ष प्रणय चौधरी ने बताया कि रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदाताओं का सम्मान किया गया और थेलेसीमिया पीडि़त बच्चे के उपचार के लिए आर्थिक सहयोग भी किया गया। इस दौरान गुजरात प्रांतीय अध्यक्ष प्रेरणा भाऊवाला, सूरत रक्तदान केंद्र निदेशक परिमल व्यास समेत अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो