scriptतडक़े कॉम्पलेक्स में बॉडी देखकर चौक गए सोसायटी प्रमुख | Society chief went to the Chowk after seeing his body in Tadde Complex | Patrika News
सूरत

तडक़े कॉम्पलेक्स में बॉडी देखकर चौक गए सोसायटी प्रमुख

वेसू में कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल से गिरने से जान गई

सूरतOct 09, 2019 / 10:04 pm

Sanjeev Kumar Singh

तडक़े कॉम्पलेक्स में बॉडी देखकर चौक गए सोसायटी प्रमुख

तडक़े कॉम्पलेक्स में बॉडी देखकर चौक गए सोसायटी प्रमुख

सूरत.

वेसू के नंदनी कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
न्यू सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नंदनी कॉम्प्लेक्स निवासी शिवनारायण बालकिशन भराडिया (49) चार साल से मानसिक तौर पर बीमार था और उसकी दवा चल रही थी। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाई सर्वेश्वर के साथ रहता था।
नवरात्रि के दौरान कॉम्प्लेक्स में आयोजित गरबा देखने के लिए वह गैलरी में जाता था। देर रात वह चौथी मंजिल से गिर पड़ा। सुबह सोसायटी के लोगों ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया। इएमटी ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले आई।

पुलिस हेड कांस्टेबल की बाइक फिसलने से मौत

सूरत. रांदेर क्षेत्र में सिद्धि विनायक अपार्टमेंट निवासी पुलिस हेड कांस्टेबल की मोटर साइकिल फिसलने से मौत हो गई। स्मीमेर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रांदेर पालनपुर पाटिया सिद्धि विनायक अपार्टमेंट निवासी प्रवीण इच्छु परमार (45) लालगेट थाने में हेड कांस्टेबल था। मंगलवार सुबह वह मोटर साइकिल लेकर घर से निकला था।
रांदेर के चंद्रशेखर आजाद ब्रिज पर उसकी मोटर साइकिल फिसल गई। हादसे में प्रवीण के सिर तथा हाथ-पैर में गंभीर चोट आई। लोगों ने 108 एम्बुलेंस में उसे स्मीमेर अस्पताल भिजवा दिया। यहां इमरजेंसी विभाग में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रांदेर पुलिस ने सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है।

Home / Surat / तडक़े कॉम्पलेक्स में बॉडी देखकर चौक गए सोसायटी प्रमुख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो