scriptदस महीने बाद सूरत-बान्द्रा इंटरसिटी 23 जनवरी से शुरू | Ten months later Surat-Bandra Intercity starts from 23 January | Patrika News
सूरत

दस महीने बाद सूरत-बान्द्रा इंटरसिटी 23 जनवरी से शुरू

– बुकिंग आज से

सूरतJan 21, 2021 / 11:02 pm

Sanjeev Kumar Singh

दस महीने बाद सूरत-बान्द्रा इंटरसिटी 23 जनवरी से शुरू

दस महीने बाद सूरत-बान्द्रा इंटरसिटी 23 जनवरी से शुरू

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने सूरत से बान्द्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस को विशेष ट्रेन के तौर पर 23 जनवरी से शुरू करने का निर्णय किया है। इस ट्रेन में बुकिंग 21 जनवरी से शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए एक के बाद एक विशेष ट्रेनों के फेरों का विस्तार करने के साथ नई ट्रेनें भी शुरू कर रही है। पश्चिम रेलवे ने हाल में ही अहमदाबाद से चेन्नई सेंट्रल, नागपुर, वेरावल से पुणे के बीच तीन स्पेशल ट्रेनों के चलाने की घोषणा की है। अब रेलवे ने सूरत से बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 जनवरी से अगले आदेश तक शुरू होगी। ट्रेन सं. 02935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत विशेष ट्रेन 23 जनवरी से प्रतिदिन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर उसी दिन सुबह 10.35 बजे सूरत पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 23 जनवरी से सूरत से शाम 4.05 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 8.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, विरार, बोईसर, वापी, वलसाड, बिलिमोरा एवं नवसारी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार, चेयरकार तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे। इस ट्रेन में बुकिंग 21 जनवरी से शुरू होगी।

Home / Surat / दस महीने बाद सूरत-बान्द्रा इंटरसिटी 23 जनवरी से शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो