scripttextile news- यार्न उद्यमियों को समय पर नहीं मिल रहा पेमेन्ट | textile news- yarn trader, payment problem, trade problem | Patrika News
सूरत

textile news- यार्न उद्यमियों को समय पर नहीं मिल रहा पेमेन्ट

यार्न बाजार में दाम स्थिर, व्यापार नरम

सूरतOct 13, 2019 / 08:32 pm

Pradeep Mishra

textile news- यार्न उद्यमियों को समय पर नहीं मिल रहा पेमेन्ट

textile news- यार्न उद्यमियों को समय पर नहीं मिल रहा पेमेन्ट

सूरत
यार्न बाजार में बीते सप्ताह व्यापार नरम रहा। ज्यादातर वीवर्स अब दिवाली के मूड़ में होने के कारण वह यार्न की खरीद बहुत कम कर रहे हैं। इस कारण यार्न बाजार ठंडा रहा। यार्न व्यवसायी समय पर पेमेन्ट नहीं मिलने के कारण परेशान हो गए हैं।
यार्न बाजार के सूत्रों का कहना है कि फिनिश्ड फेब्रिक्स में दिवाली की खरीद पूरी हो जाने के कारण ग्रे बाजार और यार्न बाजार दोनो ही ठंडे रहे। वीवर्स भी अब दिवाली तक ज्यादा उत्पादन करने के मूड़ में नहीं है। वह पुराना स्टोक ही निकाल रहे हैं। इसलिए वह यार्न की खरीद आवश्यकतानुसार कर रहे हैं। यार्न व्यवसायी राकेश कंसल और बकुलेश पंड्या ने बताया कि बीते सप्ताह वीवर्स की खरीद कमजोर रही। वीवर्स अब श्रमिकों के वेतन ,बोनस और अन्य खर्च के इंतजाम में हैं इसलिए बाजार में आर्थिक संकट की समस्या बनी हुई है।
TEXTILE NEWS- अब दिवाली के बाद व्यापार की उम्मीद

textile news- यार्न उद्यमियों को समय पर नहीं मिल रहा पेमेन्ट
अब दिवाली के बाद अच्छे व्यापार की उम्मीद है। अन्य एक व्यवसायी विनय अग्रवाल ने बताया कि यार्न बाजार सामान्य रहा। बीते सप्ताह व्यापार यथावत रहा और तमाम क्वॉलिटी में दाम भी स्थिर रहे।
जापान में हगिबीस टाइफून ने मचाया कहर, पीएम मोदी ने जताया शोक
उल्लेखनीय है कि इस बार लूम्स कारखानों में दिवाली वेकेशन लंबा चलने की संभावना है। ऐसे में यार्न उद्यमी भी खरीद कब से होगी इसे लेकर असमंजस में हैं।

Home / Surat / textile news- यार्न उद्यमियों को समय पर नहीं मिल रहा पेमेन्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो