scriptतो ऐसे होगी तापी शुद्ध! | This is how the tapi river will be clean | Patrika News
सूरत

तो ऐसे होगी तापी शुद्ध!

ड्रेनेज लाइन को मनपा ने स्टॉर्म ड्रेनेज से जोड़ दिया

सूरतMar 14, 2021 / 09:16 pm

विनीत शर्मा

तो ऐसे होगी तापी शुद्ध!

तो ऐसे होगी तापी शुद्ध!

सूरत. मनपा प्रशासन करोड़ों खर्च कर तापी शुद्धिकरण प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसी बीच मनपा प्रशासन खुद ही तापी के शुद्धिकरण के प्रयासों को धता बता रहा है। मामला सूरत के पाल क्षेत्र का है। सोम चिंतामणि सोसायटी और आस-पास की सोसायटी में रहने वाले लोग बीते कई दिनों से ड्रेनेज की समस्या से परेशान हैं। उनका आरोप है कि यहां नई सोसायटियां आने के कारण ड्रेनेज लाइन छोटी पडऩे लगी है और गटर ओवरफ्लो होते हैं।
उनकी इस शिकायत पर मनपा की टीम ने ड्रेनेज लाइन को स्टॉर्म ड्रेनेज लाइन से जोड़ दिया। स्टॉर्म डे्रनेज लाइन सडक़ पर जमा बारिश के पानी को सीधे तापी नदी में गिराती है, जबकि ड्रेनेज लाइन के वेस्ट को ट्रीट करने के बाद नदी में छोड़ा जाता है। लोगों ने मनपा अधिकारियों की इस कोशिश का विरोध किया, जिसे उन्होंने दरकिनार कर दिया। सोम चिंतामणि सोसायटी के मनीश ने बताया कि लोगों के बार-बार विरोध के बावजूद अधिकारियों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मनपा अधिकारी ही ड्रेनेज को स्टॉर्म ड्रेनेज से जोड़ेंगे तो करोड़ों खर्च के बावजूद तापी शुद्ध कैसे हो सकती है। उन्होंने स्थानीय पार्षद उर्वशी पटेल से भी मामले की शिकायत की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद के मना करने के बावजूद अधिकारियों ने ड्रेनेज लाइन को स्टॉर्म ड्रेनेज से जोड़ दिया।

Home / Surat / तो ऐसे होगी तापी शुद्ध!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो