scriptजिले में रविवार को होगा मतदान | Voting will take place in the surat district today | Patrika News
सूरत

जिले में रविवार को होगा मतदान

मतदाता लगाएंगे अपनी लोकल सरकार पर मुहर

सूरतFeb 27, 2021 / 06:29 pm

विनीत शर्मा

जिले में रविवार को होगा मतदान

जिले में रविवार को होगा मतदान

बारडोली. बारडोली समेत पूरे जिले में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को मतदान के लिए शनिवार को चुनाव कर्मचारियों को इवीएम समेत चुनाव सामग्री आवंटित कर मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया।
रविवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। सूरत जिला पंचायत के अलावा नौ तहसील पंचायत और चार नगरपालिका में चुनाव होना है। शनिवार को चुनाव आयोग ने तहसील मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांग रूम से कर्मचारियों को इवीएम समेत चुनाव सामग्री आवंटित की गई। बारडोली में कन्या विद्यालय अस्तान से तहसील के 140 मतदान केंद्रों के लिए कर्मचारी रवाना हुए। बारडोली नगरपालिका के लिए बीएबीएस हाइस्कूल से 49 बूथ के लिए कर्मचारियों को रवाना किया गया। जिले की अन्य तहसील और नगरपालिका के लिए भी चुनाव आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
सूरत जिला पंचायत की 36 में से 34 सीट और तहसील पंचायत की 184 में से 176 सीट के लिए मतदान होगा। जिला पंचायत की दो, ओलपाड तहसील पंचायत की पांच, चौर्यासी तहसील पंचाट की दो और बारडोली तहसील पंचायत की एक समेत दस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं। सूरत जिला की नौ तहसील पंचायत चौर्यासी, ओलपाड़, कामरेज, पलसाणा, बारडोली, महुवा, मांडवी, मांगरोल और उमरपाड़ा में रविवार को मतदान होगा। इस चुनाव में 9 लाख 81 हजार 234 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 4 लाख 96 हजार 813 पुरुष, 4 लाख 84 हजार 406 महिला और 15 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। जिले के सभी तहसीलों में 1180 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
नौ तहसीलों में चुनाव संपन्न कराने के लिए 1180 मतदान केंद्रों पर 1180 प्रिसाइडिंग अफसर, 125 रिजर्व प्रिसाइडिंग अफसर, 1180 असिस्टेंट प्रिसाइडिंग अफसर और 127 रिजर्व प्रिसाइडिंग अफसर, 3231 पोलिंग अफसर, 245 रिजर्व पोलिंग अफसर, 1180 प्यून और 101 रिजर्व स्टाफ तैनात रखा जाएगा।
जिले की तरसाड़ी, बारडोली, कड़ोदरा और मांडवी नगरपालिका में मतदान होगा। बारडोली नगरपालिका के नौ वार्ड की 36 सीट पर 50 हजार 520 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 25 हजार 764 पुरुष और 24 हजार 756 स्त्री मतदाता हैं। कड़ोदरा नगरपालिका में सात वार्ड की 28 सीटों के लिए मतदान होगा। इनमें 9219 पुरुष और 5488 स्त्री मतदाता मतदान करेंगे। तरसाड़ी नगरपालिका के सात वार्ड की 28 सीटों के लिए 12250 पुरुष व 10863 स्त्री मतदाता और मांडवी नगरपालिका के छह वार्ड की 24 सीटों के लिए 7516 पुरुष और 7670 स्त्री मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी चार नगरपालिका की 116 सीटों पर 1 लाख 1 हजार 916 मतदाता हैं। नगरपालिका चुनाव के लिए 105 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसके लिए 105 प्रिसाइडिंग ऑफिसर, 13 रिजर्व प्रिसाइडिंग ऑफिसर, 105 आसिस्टंट प्रिसाइडिंग ऑफिसर और 13 आसिस्टंट प्रिसाइडिंग ऑफिसर्स, 220 पोलिंग ऑफिसर्स और 77 रिजर्व पोलिंग ऑफिसर तैनात रहेंगे।

Home / Surat / जिले में रविवार को होगा मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो