19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूजी के लाजवाब लड्डू बनाने की विधि

लड्डू बनाने के बाद ऊपर से एक-एक किशमिश चिपका दें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Priyanka Chandani

Mar 30, 2015

सामग्री:
सूजी-500 ग्राम, घी-500 ग्राम, शक्कर का बूरा-
400 ग्राम, किशमिश-20-25, इलायची पावडर एवं गुनगुना पानी।


यूं बनाएं:
सबसे
पहले सूजी को छानकर उसमें 2.3 बड़े चम्मच गरम घी का मोयन डालकर अच्छी तरह मिला लें।
अब सूजी को गुनगुने पानी से कड़ा गूंध लें। एक कड़ाही में घी गरम रखें और आटे के
बड़े.बड़े मुठिए बनाकर धीमी आंच पर तल लें।

अब तले मुठिए को हाथ से बारीक मसलकर
उसका रवा तैयार करके बारीक चलनी से छान लें। सारे मुठिए का जब रवा तैयार हो जाए तब
उसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। अब उसमें शक्कर का बूरा, इलायची पावडर
डालकर मिश्रण को एकसार कर लें।

अब अगर जरूरत हो तो और घी मिलाती जाएं ताकि लड्डू
आसानी से बन सकें। लड्डू बनाने के बाद ऊपर से एक-एक किशमिश चिपका दें। लीजिए तैयार
है सूजी के लाजवाब लड्डू।

ये भी पढ़ें

image