सैमसंग के ये चार टैबलेट लोगों की हर जरूरत के हिसाब से बिनाए गए हैं। इस साल आए ये टैबलेट्स 18.4 इंच, 10.1 इंच, 8.0 इंच और 9.6 इंच की साइज के साथ आते हैं। इन सभी टैबलेट्स में कीमत के हिसाब से प्रोसैसर, रैम, स्टोरेज, बैटरी क्षमता का चयन किया जा सकता है।