सेल्कन के इस सस्ते टैबलेट की दूसरी खास बात ये है कि इसमें 3.2 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 1.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटभ् फीचर्स के तौर पर इसमें 3जी, यूएसबी-ओटीजी, जीपीआरएस/ईडीजीई, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी तथा ब्लूटुथ दिए गए हैं।