22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 घंटे बैटरी बैकअप वाला HP Spectre x360-13 लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

HP convertible Spectre x360-13 लैपटॉप लॉन्च भारत में डिवाइस की कीमत 99,990 रुपये

less than 1 minute read
Google source verification
HP convertible Spectre x360-13 launched

HP convertible Spectre x360-13 launched

नई दिल्ली: कंप्यूटर व प्रिंटर निर्माता दिग्गज कंपनी एचपी इंक ने भारत में तकनीक के जानकार व इसमें रुचि रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए दुनिया का सबसे छोटा कन्वर्टिबल स्पेक्टर एक्स360-13 (HP convertible Spectre x360-13) लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में क्वाड-कोर 10वीं जनरेशन इंटेल चिपशएट का इस्तेमाल किया गया है। पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 22 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गयी है। इसमें 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात की सुविधा रहेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसका वजन महज 1.27 किलो है और इसमें अल्ट्रा-स्लिम एचपी डिवाइस क्वाड-कोर 13-इंच कन्वर्टिबल, एचपी वेबकैम किल स्विच, 'डेडिकेटेड म्यूट माइक की' और वैकल्पिक एचपी श्योर व्यू डिस्प्ले दिया गया है। भारत में इस डिवाइस की कीमत 99,990 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- Realme X2 Booster सेल का आयोजन, लॉन्चिंग से पहले खरीदें

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए एचपी इंक में प्रबंध निदेशक विनय अवस्थी ने कहा कि हम एचपी में सुधार करने के लिए नवाचार की पद्धति अपनाते हैं और हम फिर से मजबूत भी होते हैं, क्योंकि हम उत्कृष्टता के प्रतिमानों को आगे रखना चाहते हैं। नया एचपी स्पेक्टर एक्स360-13 हमारे प्रयासों का परिणाम है जो कंप्यूटर उद्योग में डिजाइन और प्रदर्शन के नए बेंचमार्क स्थापित करेगा।

वेबकैम किल स्विच उपभोक्ताओं को उपयोग में नहीं होने पर वेब कैमरा को चालू या बंद करने के लिए ऑन/ऑफ स्विच के साथ वेब कैमरा हैकिंग से सुरक्षा प्रदान भी करेगा। यह डिवाइस दो रंगों में आता है। नाइटफॉल ब्लैक विद कॉपर लक्स एक्सेंट और पोजिडन ब्लू पेल ब्रास एक्सेंट के साथ मिलेगा।