नई दिल्ली: lenovo tab v7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ग्राहक इसे दो अलग-अलग रैम वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी गयी है। टैबलेट में 6.9 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। पावर के लिए 5,180mah की बैटरी दी गयी है। लेनोवो टैब वी7 में फोटो के लिए रियर में 13MP और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।