21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोमैक्स का सस्ता 3जी वॉयस कॉलिंग टेबलेट!

3जी नेटवर्क सपोर्ट और 21 भारतीय भाषाओं में करता है काम।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 20, 2014

माइक्रोमैक्स ने वॉयस कॉलिंग टेबलेट मार्केट
में जोरदार धमाका करते हुए बेहद सस्ती कीमत में शानदार एंड्रॉयड टेबलेट लॉन्च किया
है। कंपनी इसे Micromax Canvas Tab P470 नाम से लेकर आई है। इसकी सबसे
बड़ी खूबी इसका टेबलेट+स्मार्टफोन होना है यानि यह एक फेबलेट है जिसे इन दोनों
गेजेट्स के रूप में काम में लिया जा सकता है।

कंपनी का सबसे सस्ता टेबलेट
है

माइक्रोमैक्स केनवस टेब पी470 की कीमत 6999 रूपए रखी गई है। यह 3जी वॉयस
कॉलिंग टेबलेट है तथा अंग्रेजी समेत 21 भारतीय भाषाओं में काम करता है। कंपनी ने
इसमें 7 इंच की टीएफटी डिस्पले स्क्रीन दी है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर काम
करता है। बेहतर परफोर्मेश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर, 1 जीबी
रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोर दिए गए हैं।

दमदार बैटरी और शानदार
कैमरा

माइक्रोमैक्स केनवस पी470 एक अच्छा कैमरा टेबलेट है। कंपनी ने
इसमें 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस कैमरा पीछे और 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है।
कंपनी ने इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 11 घंटो का टॉक टाइम और 158 घंटो
का स्टैंडबाय टाइम देती है।

ये भी पढ़ें

image