टैबलेट

Nokia T20 Tablet: जल्द ही लॉन्च होगा धांसू फीचर्स के साथ नोकिया का पहला टैबलेट!

Nokia T20 Tablet: मोबाइल फोन की दुनिया में सबसे पुरानी कंपनियों में से एक नोकिया जल्द ही मार्केट में Nokia T20 के नाम से अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने वाली है। दुनियाभर में नोकिया यूज़र्स और टैबलेट यूज़र्स को इसका इंतज़ार है।

2 min read
Nokia T20 Tablet demo photo

नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) मोबाइल फोन मार्केट में सबसे पुरानी और बड़ी कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन युग से पहले नोकिया के मोबाइल फोन्स का मार्केट में बोलबाला था। हालांकि आज का समय स्मार्टफोन्स और टैबलेट का है। हालांकि नोकिया स्मार्टफोन मार्केट में पहले ही कदम रख चुकी है, पर अब जल्द ही कंपनी अब टैबलेट मार्केट में भी अपने नए टैबलेट ( Nokia T20 Tablet ) के साथ कदम रखने जा रही है।

HMD Global कंपनी जो Nokia के उत्पाद बनाती है, जल्द ही मार्केट में अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी हाल ही में HMD Global ने दी है। इस खबर से दुनियाभर के गैजेट लवर्स में उत्साह बना हुआ है।

Nokia T20 टैबलेट के फीचर्स

लॉन्च होने से पहले ही Nokia T20 टैबलेट के मुख्य फीचर्स के बारे में भी खबर आ चुकी है। आइए एक नज़र डालते हैं इस नए टैबलेट के कुछ मुख्य फीचर्स पर।

कीमत

अगर नोकिया T20 टैबलेट की कीमत की बात की जाए तो इसके दोनों मॉडल की कीमत अलग-अलग होंगी। 4G टैबलेट मॉडल की कीमत 20,860 रुपये तक होगी और WiFi टैबलेट ली कीमत 19,140 रुपये तक होगीै।

कब हो सकता है लॉन्च

नोकिया T20 टैबलेट को इसी साल सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक ऑफिशियल लॉन्च इवेंट भी कर सकती है।

कहां पहले लॉन्च होगा

HMD Global/Nokia के पहले टैबलेट को सबसे पहले यूरोप के देशों और एशिया के यूएई और अन्य मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Published on:
29 Jul 2021 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर