21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nokia T20 Tablet: नोकिया का पहला एंड्रॉयड टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Nokia T20 Tablet: नोकिया ने हाल ही में अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट Nokia T20 Tablet भारत में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification
screenshot_2021-11-02_nokia_t20_tablet_-_google_search.png

Nokia T20 Tablet

नई दिल्ली। नोकिया मोबाइल फोन मार्केट में सबसे पुरानी और जानी-मानी कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन्स के आने से पहले नोकिया के मोबाइल फोन्स का दुनियाभर में बोलबाला था। भारत में मोबाइल फोन्स के मामले में नोकिया हमेशा से ही एक भरोसेमंद कंपनी रही है। स्मार्टफोन के इस दौर में नोकिया पहले ही शामिल हो चुका है, पर अब नोकिया ने टैबलेट मार्केट में भी कदम रख दिया है। हालांकि नोकिया पहले टैबलेट ला चुका है, पर एंड्रॉयड टैबलेट सेक्टर में नोकिया ने हाल ही में प्रवेश करते हुए अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया और अब यह भारत में भी लॉन्च हो गया है। इस टैबलेट का नाम Nokia T20 Tablet है।

Nokia T20 Tablet के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है नोकिया के इस नए टैबलेट के फीचर्स पर।

यह भी पढ़े - Nokia C30: नोकिया का नया बजट स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

कीमत और भारत में सेल

इस टैबलेट के 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली मॉडल को 15,499 रुपये में और 4 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली मॉडल को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीँ इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वाले 4G LTE मॉडल को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है? Nokia kia T20 Tablet को नोकिया की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े - Nokia XR20: नोकिया का नया 5G स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत