
Nokia T20 Tablet
नई दिल्ली। नोकिया मोबाइल फोन मार्केट में सबसे पुरानी और जानी-मानी कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन्स के आने से पहले नोकिया के मोबाइल फोन्स का दुनियाभर में बोलबाला था। भारत में मोबाइल फोन्स के मामले में नोकिया हमेशा से ही एक भरोसेमंद कंपनी रही है। स्मार्टफोन के इस दौर में नोकिया पहले ही शामिल हो चुका है, पर अब नोकिया ने टैबलेट मार्केट में भी कदम रख दिया है। हालांकि नोकिया पहले टैबलेट ला चुका है, पर एंड्रॉयड टैबलेट सेक्टर में नोकिया ने हाल ही में प्रवेश करते हुए अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च किया और अब यह भारत में भी लॉन्च हो गया है। इस टैबलेट का नाम Nokia T20 Tablet है।
Nokia T20 Tablet के फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है नोकिया के इस नए टैबलेट के फीचर्स पर।
कीमत और भारत में सेल
इस टैबलेट के 3 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली मॉडल को 15,499 रुपये में और 4 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी वाले Wi-Fi ओनली मॉडल को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीँ इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वाले 4G LTE मॉडल को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है? Nokia kia T20 Tablet को नोकिया की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Published on:
02 Nov 2021 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allटैबलेट
गैजेट
ट्रेंडिंग
