
साल 2017 में भारतीय मार्केट में देशी और विदेशी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक दमदार और आकर्षक टैबलेट्स पेश किए हैं। इस साल भारत में टैबलेट्स की बिक्री भी जबरदस्त रूप से हुई और लेनेवो सबसे ज्यादा टैबलेट बेचने वाली कंपनी रही है। भारतीय मार्केट में इस साल मोबाइल फोन कंपनियों ने टू-इन-वन टैबलेट्स पेश किए हैं जिनसे से टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों का काम किया जा सकता है। ऐसे ही टेबलेट्स यूजर्स की पहली पसंद भी रहे है। यहां हम आपको बता रहे हैं साल 2017 में भारत में रहे टॉप 5 टैबलेट्स के बारे में जो यूजर्स की बेस्ट च्वॉइस रहे और इनकी जमकर बिक्री हुई
Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2017)
सैमसंग का यह टैबलेट इस साल काफी पॉपुलर हुआ। सैमसंग ने ‘Galaxy Tab A 2017’ को 17,990 रुपए की कीमत में हाल ही में लॉन्च किया था। इसमें 8-इंच डिसप्ले, क्वालकॉम प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी मैमोरी, 8एमपी का कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Lenovo Tab 7
लेनोवो ने इस टैबलेट को 2017 में 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। इसमें 6.98-इंच IPS HD डिसप्ले, 2GB रैम और Mali-T720 GPU के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है। यह भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टैबलेट्स में शुमार है।
Alcatel A3 10 Tab
अल्काटेल ने A3 10 टैब को भारत में 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया। इसको को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जहां इसकी जमकर बिक्री हुई। कंपनी ने इसमें 10.1-इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले, 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल स्टोरेज, एंड्राइड नॉगट और 4,600एमएएच की बैटरी दी है।
Micromax Canvas Plex Tab
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भी अपने Canvas Plex Tab को इसी साल भारत में 12,999 रुपए में की कीमत पेश किया था। इसमें 8 इंच की IPS डिसप्ले और 1.3 गीगाहर्ट्ज का MT8382W/M क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा टैब में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दिए गए हैं।
Motorola Moto Tab
मोटोरोला ने इस टैबलेट को हाल ही में लॉन्च किया है लेकिन Moto Tab जबरदस्त रूप से पॉपुलर हुआ। इससे पहले मोटोरोला ने अपना आखिरी टैब 2011 में Moto Xoom 2 नाम से पेश किया था।
Published on:
17 Dec 2017 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटैबलेट
गैजेट
ट्रेंडिंग
