scriptDid You Know which are Original Char Dham temples Know the facts | बद्रीनाथ, केदारनाथ, रामेश्वरम, पुरी, यमुनोत्री, द्वारका या फिर गंगोत्री आखिर कौन से हैं असली चार धाम? | Patrika News

बद्रीनाथ, केदारनाथ, रामेश्वरम, पुरी, यमुनोत्री, द्वारका या फिर गंगोत्री आखिर कौन से हैं असली चार धाम?

locationभोपालPublished: Jun 02, 2023 05:32:27 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Did You Know which are Original Char Dham temples Know the facts: आजकल लोग नाम लेते हैं, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम, द्वारका और केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री को भी चार धाम की यात्रा में शामिल कर लेते हैं। वहीं कुछ लोग इन चार धामों में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर को भी शामिल कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं असल में चार धाम कौन-कौन से हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं उन असली चार धामों के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं...

where_are_original_chardham_and_name_of_original_char_dham_for_teerth_yatra.jpg

Did You Know which are Original Char Dham temples Know the facts: सनातन धर्म के ग्रंथों में 33 करोड़ देवी-देवताओं को माना गया है। लेकिन इनमें से कुछ ही देवी-देवता हैं और उनके तीर्थ स्थलों को मान्यता मिली हुई है। वहीं ये ग्रंथ बताते हैं कि इन पवित्र तीर्थ धामों की जो यात्रा कर लेता है, उसके जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं, यानी वह पाप मुक्त हो जाता है। माना जाता है कि चार धामों की यात्रा के बाद व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष मिल जाता है। इसीलिए सनातन धर्म में माना गया है कि प्रत्येक व्यक्ति जो सनातनी है, को अपने पूरे जीवन में एक बार चार धाम की यात्रा जरूर करनी चाहिए। चारधाम यात्रा को 'चार धाम' की संज्ञा श्री आदि शंकराचार्य ने दी थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.