scriptShukra gochar these 3 people luck will shine as sun live beautiful lif | अगले 37 दिन में 3 राशियों के लोग खरीदेंगे नया घर, गाड़ी, शुक्र की कृपा से बढ़ेगा बैंक बैलेंस भी | Patrika News

अगले 37 दिन में 3 राशियों के लोग खरीदेंगे नया घर, गाड़ी, शुक्र की कृपा से बढ़ेगा बैंक बैलेंस भी

locationभोपालPublished: Jun 01, 2023 12:00:06 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Shukra gochar these 3 people luck will shine as sun live beautiful life: इन लोगों के जीवन में जहां लव-रोमांस के पल आएंगे, वहीं वैभव के कारक शुक्र इनका करियर भी चमकाएंगे, नौकरी करने वालों को प्रमोशन, इंक्रीमेंट, ऑफिसर्स से मधुर संबंध स्थापित होंगे। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा से जानें कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां, जिन्हें मिलने वाला है कार, बंगला और सब कुछ...

shukra_gochar_se_chamkegi_in_teen_rashiyon_ke_logon_ki_kismat.jpg
,,

Shukra gochar these 3 people luck will shine as sun live beautiful life: 30 मई को सौंदर्य, ऐश्वर्य, वैभव, प्रेम के कारक ग्रह शुक्र ने अपनी राशि बदलते हुए चंद्रमा की राशि और जल राशि कर्क में प्रवेश कर लिया है। किसी भी ग्रह का राशि बदलना ग्रह का गोचर करना कहलाता है। शुक्र इस राशि में अगले 37 दिन तक रहेंगे। वे 7 जुलाई 2023 तक कर्क राशि में ही गोचर करेंगे। शुक्र का यह गोचर अगले 37 दिन तक कुछ राशियों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। इन राशियों के लोगों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत 30 जून से ही हो चुकी है। इन लोगों के जीवन में जहां लव-रोमांस के पल आएंगे, वहीं वैभव के कारक शुक्र इनका करियर भी चमकाएंगे, नौकरी करने वालों को प्रमोशन, इंक्रीमेंट, ऑफिसर्स से मधुर संबंध स्थापित होंगे। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा से जानें कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां, जिन्हें मिलने वाला है कार, बंगला और सबकुछ...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.