scriptशासकीय कार्य में लापरवाही करने पर चार सचिव निलंबित | Four secretaries suspended for negligence in government work | Patrika News
टीकमगढ़

शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर चार सचिव निलंबित

सरपंच के पुत्रों को स्वीकृत किए थे आवास, तो चार लोगों को दो बार दिया गया था आवास का लाभ

टीकमगढ़Jan 19, 2022 / 09:50 pm

anil rawat

Four secretaries suspended for negligence in government work

Four secretaries suspended for negligence in government work

टीकमगढ़. सीएम हेल्पलाइन की हर माह हो रही समीक्षा के बाद अब पंचायतों में किए गए गड़बड़झाले भी सामने आने लगे है। यह लापरवाहियां सामने आने पर जिला पंचायत सीइओ ने चार सचिवों को निलंबित कर दिया है। जिला पंचायत सीइओ एसके मालवीय ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रेमपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना-में लगातार अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही थी।

इस पर टीम बनाकर इसकी जांच कराई गई थी। इस में जांच में कई अनियमितताएं सामने आई थी। सचिवों द्वारा कुछ हितग्राहियों के पक्के मकान होने पर भी जहां आवास योजना का लाभ दिया गया था, वहीं गांव की तत्कालीन सरपंच रूकमण यादव के पुत्र मनोहर यादव एवं राधाचरण यादव को योजना का लाभ दिया गया था, जो योजना के योजना के विपरीत है। ऐसे में इन आवासों की राशि वसूल करने के साथ ही दोषी पाए गए ग्राम पंचायत प्रेमपुरा के तत्कालीन सचिव मोहन यादव तथा ग्राम पंचायत प्रेमपुरा सचिव उत्तम लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय जनपद टीकमगढ़ बनाया गया है।

 

दो-दो बाद दिया था लाभ
वहीं ग्राम पंचायत पातरखेरा चार हितग्राहियों को दो-दो बार आवास योजना का लाभ दिया गया था। इसकी शिकायत पर जांच कराने पर मामला सही पाया गया था। इस पर सीइओ मालवीय ने ग्राम पंचायत नयागांव (तत्कालीन ग्राम पंचायत पातरखेरा) के सचिव हरिशचन्द्र साहू तथा ग्राम पंचायत बम्हौरीकला (तत्कालीन ग्राम पंचायत पातरखेरा) जनपद पंचायत पलेरा के सचिव लक्ष्मण सिंह परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इनका मुख्यालय जनपद पलेरा बनाया है।

Home / Tikamgarh / शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर चार सचिव निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो