scriptlive updates – कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मोर्चा, मतगणना स्थल से हुई रवाना | LOK SABHA ELECTION 2019 | Patrika News
टीकमगढ़

live updates – कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मोर्चा, मतगणना स्थल से हुई रवाना

शुरूवाती रूझाने के बाद हर राउण्ड में बड़ रही भाजपा की बड़त के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशियों को अपनी हार निश्चित दिखाई देनी लगी है।

टीकमगढ़May 23, 2019 / 02:32 pm

anil rawat

LOK SABHA ELECTION 2019

LOK SABHA ELECTION 2019

टीकमगढ़. लोकसभा चुनाव में आई मोदी की सुनामी के बाद कांग्रेस चारो खाने चित्त होती दिखाई दे रही है। शुरूवाती रूझाने के बाद हर राउण्ड में बड़ रही भाजपा की बड़त के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशियों को अपनी हार निश्चित दिखाई देनी लगी है। ऐसे में टीकमगढ़ लोकसभा में 10वें राउण्ड की गणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार ने रण छोड़ दिया और वह मतगणना स्थल से वापस चली गई।


10वें राउण्ड की गणना तक लगभग डेढ़ लाख मतों से पिछड़ चुकी कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार मतगणना स्थल छोड़कर बाहर चली गई है। मतगणना स्थल से उनके बाहर जाने को लोग उनकी हार मान रहे है। विदित हो कि दोपहर 2 बजे तक हुई 10वें राउण्ड की गणना में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार खटीक को जहां 2 लाख 63 हजार 401 मत प्राप्त हो चुके थे, वहीं किरण अहिरवार को महज 1 लाख 34 हजार 616 मत ही मिले थे।

 

 

इसके बाद वह सीधे मतगणना स्थल से बाहर निकली और वापस चली गई। इस बीच मीडिया ने उनसे बात करनी चाही तो उन्होंने कोई जबाव नही दिया। उनके साथ जा रहे सहयोगी ने इतना ही कहा कि वह मतगणना देखने के लिए छतरपुर जा रही है। विदित हो कि इस बार के चुनाव में मोदी लहर इस तरह से चलेगी इसका किसी ने अंदाजा नही किया था। मतगणना प्रारंभ होने के बाद चौथे राउण्ड से ही कांगे्रस के खेमें में निराशा दिखाई देनी शुरू हो गई थी, वहीं पूरे देश से आ रहे रूझानों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को और भी निरोत्साहित कर दिया था।

Home / Tikamgarh / live updates – कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मोर्चा, मतगणना स्थल से हुई रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो